आंदोलन: संभागीय आयुक्त कार्यालय के तीसरे माले से दो लोगों ने दी कूदने की धमकी

संभागीय आयुक्त कार्यालय के तीसरे माले से दो लोगों ने दी कूदने की धमकी
कोली महादेव जमात को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाणपत्र देने के लिए 21 दिन से बेमियादी अनशन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोली महादेव जमात को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाणपत्र देने की मांग के लिए 21 दिनों से संभागीय आयुक्त कार्यालय पर बेमियादी अनशन कर रहे हैं। आंदोलन की शासन स्तर पर दखल नहीं लिए जाने से आक्रामक हुए दो आंदाेलनकारियों ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के तीसरे माले से कूदने का प्रयास किया। किंतु समय रहते उन्हें हिरासत में लिया गया।

महादेव कोली जमात के बाबाराव जुवार व गजानन चुनकीकर ने लगभग 20 दिन पहले संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने अन्नत्याग आंदोलन शुरू किया। तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अन्नत्याग आंदोलन के बावजूद पिछले 21 दिनों से महादेव कोली जमात को जाति प्रमाणपत्र देने की मांग पूर्ण नहीं होने से इस जमात के आंदोलनकारी आक्रामक हो गए। शाम 5 बजे के दौरान आंदोलनकारी बाबा जुवार और गजानन चुनकीकर संभागीय आयुक्त कार्यालय के तीसरे माले पर पहुंचे और वहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए कूदने की धमकी दी। इसीबीच पुलिस प्रशासन ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

Created On :   27 Dec 2023 8:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story