आरोप-प्रत्यारोप: राणा का प्रहार, नवनीत को हराने बच्चू कडू ने मातोश्री से ली रसद

राणा का प्रहार,  नवनीत को हराने बच्चू कडू ने मातोश्री से ली रसद
  • कहा ,खोडके ने भी महायुति के धर्म का पालन नहीं किया
  • जिले में राजनीतिक द्वंद छिड़ने की संभावना
  • कांग्रेसियों ने पूरा जोर लगाकर कार्य किया

डिजिटल डेस्क, अमरावती। लोकसभा चुनाव में महायुति की भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा को हराने के लिए विधायक बच्चू कडू ने मातोश्री से रसद ली। यह संगीन आरोप लगाते हुए विधायक रवि राणा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार) के स्थानीय नेता संजय खोडके पर भी प्रहार किया। राणा के आरोपों से अब फिर जिले में राजनीतिक द्वंद छिड़ने की संभावना हैं। यशोमति ठाकुर, डॉ. सुनील देशमुख व बबलू देशमुख ने ईमानदारी से कांग्रेस के लिए पूरा जोर लगाया। जिससे कांग्रेस का सांसद निर्वाचित हुआ।

अब की बार अपनों ने ही गद्दारी की: नवनीत राणा की हार के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिफ राणा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आंबेडकरी एवं मुस्लिम वोटरों ने नवनीत को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन अब की बार अपनों ने ही गद्दारी कर नवनीत को हराने में मुख्य किरदार निभाया। एक ओर जहां महाविकास आघाड़ी ने संविधान खतरे में होने का झूठा प्रचार किया। वहीं बेरोजगारों को खटाखट 8500 रुपए देने और महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए देने का झूठा प्रलोभन देकर चुनाव जीता। वहीं दूसरी ओर विधायक बच्चू कडू ने नवनीत को हराने के लिए मातोश्री सहित कईयों के साथ सौदे बाजी कर अपना चुनावी तमाशा खड़ा किया। संजय खोडके ने भी इस चुनाव में महायुति धर्म का पालन नहीं करते हुए कहीं सीटी तो कहीं कमल चलाकर दोनों तबले बजाए।

हार का जिम्मा लेता हूं : महायुति के घटक के नाते नवनीत की हार का जिम्मा स्वीकार करते हुए विधायक ने कहा कि इस चुनाव में मिली पराजय की कसर आगामी विधानसभा चुनाव में भारी पड़ेगी। इस हार के कारण जिले का विकास रुकने का दावा भी किया। पत्रकार वार्ता में युवा स्वाभिमान पदाधिकारी नीलकंठ कात्रे, जयंत वानखड़े, शैलेन्द्र कस्तुरे, कमलकिशोर मालाणी, अजय गाड़े, संजय हिंगासपुरे, जीतू दुधाने उपस्थित थे।

अब मुझे ही राणा के पास डॉक्टरों को भेजना पड़ेगा : नवनीत राणा लगातार टीवी पर दिखाई देती थीं। उनके घर में अंतर्कलह शुरू है। इसी कारण स्वाभिमान पार्टी ने ही भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा को चुनाव में हराया। चुनाव हारने के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। इस कारण अब मुझे ही उनके पास डॉक्टरों को भेजना पड़ेगा। इस तरह की तीखी शब्दों में प्रहार जनशक्ति के नेता विधायक बच्चू कडू ने रवि राणा पर तोप दागी।

सोमवार को सुबह विधायक रवि राणा ने नवनीत राणा की हार के बाद विधायक बच्चू कडू पर काफी गंभीर आरोप लगाए। कडू ने कराड़ में मीडिया से कहा कि पिछली बार नवनीत राणा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समर्थन से चुनाव जीतीं और बाद में भाजपा से नजदीकी बढ़ाई। भाजपा की राज्य में सरकार नहीं आई तो स्वाभिमान पार्टी फिर आघाड़ी के साथ होगी। पत्नी भाजपा में और पति युवा स्वाभिमान में रहने से लोगों में संभ्रम निर्माण हुआ। जिसका झटका चुनाव में लगा।

Created On :   18 Jun 2024 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story