बैठक: आचार संहिता का पालन जरूरी , भयमुक्त माहौल में चुनाव कराना है : कटियार

आचार संहिता का पालन जरूरी ,  भयमुक्त माहौल में चुनाव कराना है : कटियार
  • कानून व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी सभी की
  • सभी विभागों का समन्वय भी जरूरी
  • जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को निर्देश

डिजिटल डेस्क, अमरावती। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व भय मुक्त माहौल में कराने के लिये सभी विभागों का समन्वय जरूरी है। जिले में कानून व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी सभी की है। चुनावी काम में लापरवाही और टालमटोल किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी विभागों को आपसी समन्वय रखकर चुनाव आयोग निर्देशों के अनुसार काम करना होगा। इसके लिए संबंधित विभाग के साथ लगातार संपर्क रखें। उम्मीदवारों के रैली, सभा व अन्य कामों के लिए पेश किये हुए लाइसेंन्स की जांच कर व तत्काल उपलब्ध करें। आचार संहिता का कहीं पर भी उल्लघंन नहीं होगा। इसकी दक्षता जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को लेनी चािहए। इस तरह के सख्त निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिये।

समीक्षा बैठक में गाइड लाइन जारी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला नियोजन सभागार में जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने प्रशासन व पुलिस विभाग के समीक्षा बैठक की। पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अतिरिक्त जिलाधीश सूरज वाघमारे, निगमायुक्त देवीदास पवार, सहायक जिलाधिकारी तथा प्रकल्प अधिकारी धारणी के रिचर्ड यान्थन, पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, कल्पना बरावकर, गणेश शिंदे, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे उपस्थित थे।

सीमा पर रहने वाले चेक पोस्ट पर ज्यादा ध्यान दें: रेड्डी : बैठक में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को अपने थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग शुुरू रखनी चाहिए। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को तत्काल वरिष्ठों के ध्यान में लाकर देनी चाहिए। जिले की सीमा पर रहने वाले चेक पोस्ट पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें। किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल मामल दर्ज करें। मीडिया में प्रसारित होने वाली फेंक न्यूज पर पुलिस के साइबर विभाग को बारीकी से ध्यान देना चाहिए। स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्र, चेक पोस्ट आदि जगह कड़ा बंदोबस्त रखें। जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान देकर योग्य खबरदारी बरतें। साथ ही ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।

Created On :   19 March 2024 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story