लाभ: योजना की शर्तें हैं बेशुमार, जिस परिवार में है कार, उनके लिए लाडली बहना ‘बेकार’

योजना की शर्तें हैं बेशुमार, जिस परिवार में है कार, उनके लिए लाडली बहना ‘बेकार’
  • अन्य सरकारी योजना में आर्थिक लाभ पाने वाले भी अयोग्य
  • 9 पन्नों का जीआर जारी, ध्यान से पढ़कर ही भरे फार्म
  • वर्ना समय और मेहनत हो जाएगी बर्बाद

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में वे महिलाएं लाभ नहीं ले पाएंगी। जिनके परिवार में ट्रैक्टर छोड़कर कोई फोर व्हीलर है। मंत्रालय सचिव डॉ. अनूपकुमार यादव के हस्ताक्षर से जारी 9 पन्नों के जीआर में स्पष्ट कर दिया गया है कि आयकर भरने वाले परिवार, सालाना ढाई लाख से अधिक आय रहने वाले परिवार की महिलाएं, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी अथवा सेवानिवृत्तों के परिवार, वर्तमान व पूर्व विधायक-सांसद अथवा किसी महामंडल के सदस्य रह चुके परिवार की महिला भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकती। आदेशानुसार जिला महिला बाल व विकास अधिकारी को इस योजना का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अंतिम मंजूरी जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति देंगी। लाभार्थी महिलाओं के आवेदन स्वीकारने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी सेविका, पर्यवेक्षिका, सेतु सुविधा केंद्र, ग्राम पंचायत व ग्राम सेवक को जिम्मेदारी दी गई हैं। जबकि शहरी क्षेत्रों में आंगनवाड़ी सेविका, मुख्य सेविका, वार्ड अधिकारी व सेतु सुविधा केंद्रों को जिम्मेदारी दी गई है।

नारी शक्ति नाम से एप जल्द : राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ हर जरूरत मंद महिलाओं को उपलब्ध कराने के लिए नारी शक्ति नाम से एप तैयार किया है। जो शीघ्र ही जारी होने वाला है। इसके अलावा योजना का आवेदन पोर्टल पर भी भरा जा सकता है। राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवासी व आय प्रमाण पत्र के अलावा महिला के नाम से बैंक खाता की जेरॉक्स अनिवार्य है । -कैलाश घोड़के, जिला महिला व बाल विकास अधिकारी

मवेशी ने दो को किया घायल : नांदगांव पेठ के रहाटगांव चौक मंगलवार दोपहर 12 बजे दो मवेशियों की बीच लड़ाई चल रही थी। जिसमें से एक मवेशी काफी बौखला गया और उसपास के लोगाें के पीछे दौड़ने लगा। इस समय परिसर में भगदड़ मच गई थी। मवेशी की चपेट में आने से श्यामराव तायडे और वेदांत शिरसाट बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया।

Created On :   3 July 2024 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story