- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में बढ़े मतदाता, 18 हजार नए...
तैयारी: अमरावती में बढ़े मतदाता, 18 हजार नए मतदाताओं के साथ 24 लाख मतदाता करेंगे मतदान
- 23 लाख 98 हजार 388 नए मतदाताओं का पंजीयन
- 12 लाख 34 हजार 276 पुरुष व 11 लाख 64 हजार 34 महिलाओं का समावेश
- थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 84
डिजिटल डेस्क, अमरावती। लोकसभा चुनाव आगामी तीन माह में होने की संभावना है। इस प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण काम मतदाता सूची का रहता है। लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 22 जनवरी को प्रकाशित होगी। इस बार 18 हजार 174 नए मतदाताओं के साथ ही 23 लाख 98 हजार 388 मतदाता मतदान करेंगे। नए मतदाताओं के पंजीयन के लिए जिला चुनाव अधिकारी सौरभ कटियार के निर्देश पर चुनाव अधिकारियों ने अमरावती शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विविध शाला-महाविद्यालय में शिविर, त्यौहार, उत्सव में जनजागरण, जिले में रैली व पथनृत्य आयोजित किए गए थे। गणेशोत्सव व दुर्गोत्सव में भी मतदाता पंजीयन मुहिम जबरदस्त अमल में लाई थी। यहां तक की भटकी जनजाति के मतदाताओं को सूची में शामिल करने पंजीयन मुहिम चलाई गई थी। जिससे इस बार नए मतदाताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।
मतदाता बढ़ाने में नेताओं ने नहीं दिखाई रुचि : पहले के लोकसभा व विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने संभावित उम्मीदवारों की ओर से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता पंजीयन कैम्प लगाए जाते थे। किंतु इस बार लोकसभा के प्रारूप मतदाता सूची घोषित होने के बाद जिले में किसी भी राजनीतिक दल ने नए मतदाताओं का पंजीयन बढ़ाने शिविर के आयोजन में रुचि नहीं दिखाई।
साढ़े 11 लाख महिला मतदाता : जिला प्रशासन के अनुसार 10 जनवरी तक जिले में 23 लाख 98 हजार 388 नए मतदाताओं का पंजीयन हुआ है। जिसमें 12 लाख 34 हजार 276 पुरुष व 11 लाख 64 हजार 34 महिलाओं का समावेश है। जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 84 है।
30 से 39 आयु के सर्वाधिक : जिले में 30 से 39 आयु गुट में सर्वाधिक 5 लाख 37 हजार 448 तथा 40 से 49 आयु गुट में 5 लाख 14 हजार 46 मतदाता है। मतदान में इन्हें उम्र के मतदाताओं का गुट प्रभावी रहता है।
20 को वंचित आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर की सभा : लोकसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी दल तैयारियों में लगे हुए है। इसीबीच वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर भी शनिवार 20 जनवरी को अमरावती दौरे पर आ रहे हंै। दोपहर 2 बजे उनकी सांयस्कोर मैदान पर सभा का आयोजन किया गया है। उल्लेखनीय है चार दिन पहले अमरावती में आने के बाद वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने केंद्र व राज्य की वर्तमान सरकार के निर्णयों का विरोध किया था। 20 को होनेवाली सभा मेंं वे किसान, बेरोजगार की समस्याएं, ठेका व निजीकरण का विरोध के साथ ही ओबीसी आरक्षण को कायम रखकर गरीब मराठाओं को आरक्षण देने के मुद्दे पर विचार व्यक्त करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. निलेश विश्वकर्मा ने यह जानकारी दी है।
Created On :   16 Jan 2024 10:43 AM GMT