- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के पारसनाथ हैंडलूम में भीषण...
आग: अमरावती के पारसनाथ हैंडलूम में भीषण आग से सामग्री हुई खाक, फायर ब्रिगेड की मदद से पाया काबू
- शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
- परतवाड़ा के सदर बाजार की घटना
- फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर बुझाई आग
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अचलपुर जुड़वा शहर के व्यस्ततम सदर बाजार क्षेत्र स्थित कोठारी की इमारत में बुधवार की शाम 6 से 6.45 बजे करीब भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। एक ओर जहां दिन-ब-दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं शहर के परतवाड़ा स्थित सदर बाजार स्थित पारसनाथ हैंडलूम में अचानक आग लग गई। अचलपुर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। पुलिस की टीम भी यहां तैनात थी। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सदर बाजार निवासी विजय कोठारी का निवास और प्रतिष्ठान एक ही स्थान पर है। इस प्रतिष्ठान से जुड़े आवासीय मकानों के साथ-साथ व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी हैं, जिनमें नीचे कारोबार और ऊपर आवास है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आग विद्युत घर्षण के कारण लगी है। आग लगते ही घर के सदस्य सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। पड़ोसी और स्थानीय निवासी आग बुझाने में मदद के लिए दौड़ पड़े। इसी बीच अचलपुर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड आ गयी। पुलिस,दमकल कर्मियों के साथ नागरिकों ने भी जो भी साधन मिला, उससे आग बुझाने का प्रयास किया। आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। इस वक्त सदर बाजार इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई थी। आग की विकरालता भयान दिखाई दे रही थी।आग बुझाने के लिए चांदूर बाजार नगर पालिका की दमकल को बुलाया गया। परतवाड़ा शहर में ऐसी भयानक आग लगने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। अचलपुर नगर पालिका प्रशासन से दमकल गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई थी।
टायर फटने से कार डिवाइडर से टकराई : बडनेरा थाना क्षेत्र के साईं नगर मार्ग स्थित एटीएम बार के समीप मंगलवार की रात 2 बजे इनोवा कार डिवाइडर जा टकराई। हादसा इतना भीषण था की बडनेरा निवासी अजहर कुरेशी (28) गंभीर रुप घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बडनेरा में मंगलवार की रात विवाह समारोह का कार्यक्रम था। इस समय अजहर कार से मेहमानों को ले जाने काम कर रहा था। मंगलवार की रात बडनेरा जाते समय एटीएम बार के सामने कार का सामने का पहिया फट गया। जिससे कार असंतुलित हुई और डिवाइडर से जा टकराई। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। पुलिस ने घायल अजहर को उपचार के लिए अस्पताल के दाखिल किया है।
Created On :   30 May 2024 2:44 PM IST