पुलिस कर रही है जांच: अमरावती के इर्विन अस्पताल के शौचालय में मिला मृत नवजात

अमरावती के इर्विन अस्पताल के शौचालय में मिला मृत नवजात
  • कैजुअल्टी विभाग के शौचालय की सीट में मिला था शव
  • पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिला सरकारी अस्पताल यानी इर्विन की कैजुअल्टी विभाग के शौचालय की सीट में नवजात शिशु मृतावस्था में पाए जाने से सनसनी मच गई। रविवार रात 8 बजे यह घटना सामने आई।

खबर मिलते ही पुलिस ने तत्काल पंचनामा कर इस नवजात शिशु काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार रात 8 बजे के दौरान कैजुअल्टी विभाग के शौचालय की सीट में पुरुष जाति का मृत नवजात शिशु पाए जाने से सनसनी मच गई ।

पुलिस को सिविल सर्जन की ओर से नवजाज शिशु मृतावस्था में पाए जाने की सूचना दी गई। इस लिखित सूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि कैजुअल्टी के मरीजों के शौचालय में मृतावस्था में नवजाज शिशु पाया गया। उसका सिर नीचे और पैर ऊपर थे।

बारिश का कहर: 4 दिन में 3 लोगों की मौत : जिले में 22 अगस्त से बारिश का कहर जारी है। इन चार दिनों में जिले के 15 मंडलांंे में अतिवृष्टि के चलते फसलों का भारी नुकसान हुआ। चार दिनों में 83 गांवों के 163 मकान क्षतिग्रस्त हुए। वहीं दर्यापुर तहसील के खुर्चदपुर में एक युवक नदी में बह गया। बाभली गांव में दीवार गिरने से 80 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। रविवार को मोर्शी में एक युवक और भातकुली के दाऊतपुर में एक महिला नदी में बह गई। चिखलदरा तहसील में तीन हेक्टेयर कपास, ज्वारी व मक्के की फसल का भारी नुकसान होने की रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई है।

जिला प्रशासन के अनुसार 22 अगस्त को जिले के छह मंडल में अतिवृष्टि हुई। जिसमंे दर्यापुर तहसील के खुर्चनपुर से बहनेवाली भुलेश्वरी नदी में 23 अगस्त को बह जाने से राहुल रमेश निताले (32) की मौत हो गई। वहीं बाभली गांव में 24 अगस्त को प्रभावती बजरंगलाल अग्रवाल (80) नामक वृद्धा पर दीवार ढह जाने से उसकी मौत हो गई। 22 अगस्त को मोर्शी, अंजनगांव सुर्जी, नांदगांव खंडेश्वर, भातकुली, अचलपुर व दर्यापुर तहसील के 29 गांव में 43 मकान क्षतिग्रस्त हुए जिसमें पांच मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हंै। जबकि 23 अगस्त से 25 अगस्त तक नांदगांव खंडेश्वर, चिखलदरा, भातकुली, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, चांदुर रेलवे, अचलपुर, चांदुर बाजार व धारणी तहसील के 54 गांवों में 118 मकान मामूली क्षतिग्रस्त हुए। वहीं एक मकान पूरी तरह ढह गया। इसीबीच भातकुली तहसील के दाऊतपुर से बहनेवाली पेढी नदी में शहनाज बी नामक महिला बह गई । मोर्शी के अपर वर्धा जलाशय के पास की पुलिया से गिरकर नीतेश शेषराव मडावी की मौत हो गई।

Created On :   27 Aug 2024 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story