- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- कोर एरिया की जंगल सफारी 30 से होगी...
कोर एरिया की जंगल सफारी 30 से होगी बंद
डिजिटल डेस्क, अमरावती। मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के अंतर्गत अमरावती में 7 जंगल सफारी हैं। बारिश की वजह से इन 7 जंगल सफारी में से 4 जंगल सफारी को बारिश के चलते 30 जून से बंद कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के अनुसार 1 जुलाई से 30 सितंबर तक कोर एरिया की सफारी को बंद करने का नियम बनाया है। इसका प्रमुख कारण यह है कि बारिश की वजह से रास्ते खराब हो जाते हैं जो सैलानियों के लिए असुरक्षा का कारण भी बन सकते हैं।
जानकारी के अनुसार बारिश का यह मौसम जानवरों के जंगल में रहने वाले जानवरों के प्रजनन के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके साथ ही वन्यजीव प्रेमियों ने बारिश को लेकर कई सारी परिभाषाएं भी दी हैं। इसी के साथ बारिश की वजह से जंगल के आवागमन के रास्ते खराब हो जाते हैं और बारिश में गाड़ी फंसने का डर बना रहता है जिससे जंगल के अंदरुनी हिस्से की सफारी को पूरी तरह बंद कर दिया जाता है।
Created On :   15 Jun 2023 3:22 PM IST