हादसा: खेल रहे थे क्रिकेट, बॉल लेने गए युवक की करंट की चपेट में आने से मौत

खेल रहे थे क्रिकेट,  बॉल लेने गए युवक की करंट की चपेट में आने से मौत
  • कंपाउंड के तार से स्पर्श होते ही जोरदार झटका लगा
  • राठी नगर के मैदान पर हुआ हादसा
  • मौके पर ही हुई मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गाडगे नगर के राठी नगर स्थित खुले मैदान में सोमवार की शाम कुछ युवक क्रिकेट खेल रहेमौ थे। इस समय गेंद लाने गए अर्पित श्रीकृष्ण सारवे (19,पुष्टा, अचलपुर) का कंपाउंड के तार से स्पर्श होते ही बिजली के करंट का जोरदार झटका लगा। जिससे उसकी जगह पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार अचलपुर तहसील के पुष्टा निवासी अर्पित श्रीकृष्ण सारवे शिवाजी साइन्स कॉलेज में बीसीए के फर्स्ट ईयर का छात्र था। गाडगे नगर में किराए के कमरे में दोस्तों के साथ रहता था। कभी कभार दोस्तों के साथ राठी नगर के दुर्गा मंदिर से सटे मैदान में क्रिकेट खेलने जाया करता था। सोमवार को अर्पित और उसके दोस्त शाम 5 से क्रिकेट खेल रहे थे। लेकिन 6 बजे के दौरान खेलते समय गेंद बाउंड्री के पार सुरक्षा के लिए लगाए कंपाउंड तार के पास गई। वहीं गेंद लाने के लिए अर्पित तार के नीचे से जाने के लिए झुका, लेकिन तभी करंट का जोरदार झटका लगा। जिससे उसकी जगह पर ही मौत हो गई थी।

लकड़ी और बैट से तार से दूर किया : बाउंड्री तार के पास काफी देर तक पड़े रहने से दोस्तों ने आवाज दी, लेिकन कोई जबाव नहीं मिलने से जब युवकों ने पास जाकर देखा तो अर्पित उल्टा पड़ा था। युवकों को पता चल गया था कि पास से जाने वाले तार का अर्पित को करंट लगा है। तब आस-पास के लोगांें ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी और बैट की सहायता से अर्पित को तार से दूर किया। जिसके बाद उसके दोस्तों ने जिला अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने जांच कर अर्पित सारवे को मृत घोषित किया। घटना की जानकारी गाडगे नगर पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार अर्पित के पिता गांव में किसानी करते हैं। घर में मंा और एक छोटी बहन है। एक साल पहले ही अर्पित पढाई करने के लिए घर से पहली बार दूर रहकर अमरावती आया था।


Created On :   19 March 2024 9:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story