बीएसएनएल के टाॅवर पर चढ़कर युवक ने की वीरूगिरी

बीएसएनएल के टाॅवर पर चढ़कर युवक ने की वीरूगिरी
अतिक्रमण हटाने अड़ा, कूदने की दी धमकी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिलाधीश कार्यालय के सामने बस स्टॉप के पास एक युवक फुटपाथ पर दुकान लगा रहा था। इसी बीच भाजपा के एक पदाधिकारी ने वहां शेड लगाकर अपनी दुकान लगा ली और युवक को आगे कहीं और जगह दुकान लगाने के लिए कहा। इससे नाराज होकर युवक शैलेश कानोडकर बीएसएनएल के टाॅवर पर चढ़कर वीरूगिरी करने लगा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा। अतिक्रमण के दस्ते ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटाया।

गाडगेनगर थाना क्षेत्र के जिलाधीश कार्यालय के सामने शैलेश कानोडकर कुछ दिनों से नमकीन चिवड़ा की दुकान लगाया करता था। लेकिन पुराने बस स्टॉप पर वहां पर उठने बैठनेवाले कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर अपने बैठने का अड्‌डा बना लिया था। जिससे शैलेश के व्यवसाय पर असर पड़ रहा था। इस वजह से गुस्से में आकर शैलेश कानोडकर अतिक्रमण किए गए जगह से लगकर बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया और अतिक्रमण हटाने को लेकर मांग करने लगा। घटना की जानकारी पुलिस विभाग को मिलते ही अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। एसीबी पुनम पाटिल ने घटना का जायजा लिया। किसी तरह की बड़ी घटना न हो इसलिए दमकल विभाग और एम्बुलंस को भी बुला लिया गया । डेढ़ घंटे के मशक्कत के बाद युवक टॉवर के नीचे उतरा और पुलिस ने उसे कब्जे में लिया। इसके पहले ही पुलिस ने मनपा को अतिक्रमण को लेकर जानकारी दी। तभी अतिक्रमण का दस्ता मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर अतिक्रमण हटाया गया।

अतिक्रमण हटाएंगे तभी नीचे आऊंगा...
शैलेश कानोडकर टॉवर पर चढ़ने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। लगभग डेढ़ घंटे तक वह टॉवर पर ही चढ़ा रहा। शैलेश की मां और भाई भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। लेकिन अतिक्रमण हटाने को लेकर शैलेश अड़ा हुआ था। अतिक्रमण हटाओ तो ही नीचे उतरुंगा ऐसा बार-बार कह रहा था। जब मनपा का अतिक्रमण का दस्ता मौके पर पहुंचा तब शैलेश नीचे उतरा। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर समझपत्र दिया है।



Created On :   6 July 2023 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story