- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- सूने घर में घुसकर दिनदहाड़े 20 लाख...
चोरी: सूने घर में घुसकर दिनदहाड़े 20 लाख के जेवरात उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही तलाश
- घर से बाहर गया था परिवार , इधर कर दिया हाथ साफ
- नौकरानी सहित तीन संदिग्ध महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज
- गाडगेनगर के सहकार नगर की घटना
डिजिटल डेस्क, अमरावती। गाडगेनगर के सहकार नगर निवासी मनीश उधवानी किसी काम से बाहरगांव गए थे। दोपहर में उनकी पत्नी दो घंटे के लिए मार्केट गई थी। लेकिन इसी बीच घर की अलमारी से अज्ञात आरोपी ने डायमंड और 28 ताेला सोने के जेवरात ऐसा कुल 20 लाख रुपए के आभूषण पर हाथ साफ कर फरार हो गया। मनीश उधवानी की शिकायत पर घर में काम करनेवाली नौकरानी और उसके दो साथी ऐसे तीन महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
गाडगेनगर थाना क्षेत्र के सहकार नगर निवासी मनीष गोपालदास बुधवानी व्यापारी है। 19 जनवरी को मनीश उधवानी शादी में बाहरगांव गए थे। उनकी पत्नी संगीता घर पर मौजूद थी। रविवार की दोपहर 3 बजे किसी काम से मार्केट गई थी। उसके पहले ढाई बजे घर पर नौकरानी और उसकी बेटी काम करने के लिए आई थी। इस समय मनीष उधवानी के बच्चे उनके बेडरूम में मौजूद थे। शाम 6 बजे संगीता उधवानी घर आई, किसी कार्यक्रम में जाने के लिए अलमारी खोली तो उसमें रखे जेवरात की थैली नदारद दिखाई दी। 1 लाख रुपए का हीरे का हार, 40 ग्राम सोने के दो हार, 20 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 50 ग्राम सोने के पांच चेन, 50 ग्राम सोने के ब्रासलेट, 70 ग्राम सोने के कंगन, 20 ग्राम सोने की अंगूठियां, 3 लॉकेट, कान के झुमके ऐसा कुल 28 तोला सोना और जेवरात चोरी हो गए।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास से 13 जनवरी को संजय तरेकर की दोपहिया चोरी होने का मामला सामने आया था। कोतवाली थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस को गोपनीय जानकारी मिलते ही एक दल मूर्तिजापुर में दाखिल हुआ। जानकारी के अनुसार आरोपी दोपहिया चोरी कर कम दाम में मूर्तिजापुर के आसपास के गांवों के लोगों को बेचा करता था। आरोपी संतोष बोबडे के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज है।
Created On :   23 Jan 2024 6:58 PM IST