योजना: हर माह 1500 रुपए पाने अमरावती के तहसील पर उमड़ पड़ीं लाडली बहना

हर माह 1500 रुपए पाने अमरावती के तहसील पर उमड़ पड़ीं लाडली बहना
  • राज्य सरकार के अंतरिम बजट में घोषित योजना
  • 21 से 60 वर्ष आयु वाली महिलाओं के बैंक खातों में जमा होंगे पैसे
  • आवश्यक दस्तावेज के साथ पहुंच रही महिलाएं

डिजिटल डेस्क, अमरावती । राज्य सरकार ने अंतरिम बजट में लाडली बहना योजना की घोषणा की। 1 जुलाई से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। जिसमें सालाना ढाई लाख की आय वाले परिवार की 21 से 60 वर्ष आयु वाली महिलाओं के बैंक खातों में प्रति माह 1500 रुपए जमा होंगे। इसी योजना का लाभ पाने के लिए शहर समेत जिले में महिलाओं में जबरदस्त होड़ देखी जा रही है। शुक्रवार 28 जून को सरकार ने महिलाओं के लिए यह योजना घोषित की। जिसके बाद शनिवार व रविवार को सरकारी अवकाश निपटने की प्रतीक्षा कर रही महिलाएं आवश्यक निवासी प्रमाण पत्र व आय का दाखिला पाने के लिए तहसील कार्यालयों में सुबह से ही उमड़ पड़ीं। महिलाओं की एक साथ इतनी भीड़ कभी नहीं देखी गई।

सेतु की रसीद के अलावा कोई पैसा न दे ं: कलेक्टर

कलेक्टर सौरभ कटियार ने दैनिक भास्कर के माध्यम से आह्वान किया कि आय व निवासी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सेतू में निर्धारित दरों के लिए पैसे देकर रसीद लें। इसके अलावा किसी को भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। कोई यदि आय व निवासी प्रमाण पत्र के लिए अतिरिक्त पैसे मांग रहा है तो तुरंत इसकी शिकायत नजदीकी तहसील कार्यालय में करें। सोमवार को जिले की सभी तहसील कचहरियों पर सुबह से महिलाओं की भीड़ के मद्देनजर कलेक्टर ने शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी उप विभागीय अधिकारियों व तहसीलदारों को आवेदन के 2-3 दिनों के भीतर ही आय व निवासी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं।

यह दस्तावेज जरूरी : आय व निवासी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, जन्म प्रमाण पत्र अथवा टीसी जरूरी है। -अनिल भटकर, निवासी उपजिलाधीश

11 से होगी पुलिस चालक सिपाही की भर्ती : ग्रामीण के 198 पद के लिऐ पुलिस भर्ती 19 जून से मालटेकड़ी से सटे जोग स्टेडियम पर जारी है। जिसमें पुलिस चालक सिपाही के रिक्त 9 पद के लिए 2432 आवेदन आए हैं। पहले नियाेजन के अनुसार भर्ती 11 से 15 जुलाई तक होनी थी। लेकिन पुलिस चालक सिपाही की शारीरिक जांच मंे बदलाव कर अब 11 से 12 जुलाई तक ही भर्ती होगी। इस बीच, सभी उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक जांच होगी। जिसके बाद पात्र ठहराए गए उम्मीदवारों को वाहन चलाने की कौशल्य जांच होगी।


Created On :   2 July 2024 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story