जनसुनवाई: अमरावती में महिला आयोग अपने द्वार उपक्रम 10 को

अमरावती में महिला आयोग अपने द्वार उपक्रम 10 को
पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनेंगे जनसुनवाई में

डिजिटल डेस्क, अमरावती। महिलाओं को उनकी शिकायतें स्थानीय स्तर पर रखने के लिए महिला आयोग अपने द्वार इस उपक्रम द्वारा जन सुनवाई का आयोजन मंगलवार 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जिला नियोजन सभागृह, जिलाधिकारी कार्यालय में किया गया है। शासकीय विभाग के पास अथवा पारिवारिक हिंसा संदर्भ की लंबित शिकायतों बाबत अथवा नई शिकायतें लिखित रूप में दर्ज कर सुनवाई के लिए उपस्थित रहने का आहवान जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया है। महिला संदर्भ की शिकायतों के लिए महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग का कार्यालय मुंबई में रहने से महिलाओं को पहुंचना मुश्किल होता है। महिलाओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए महिला मआयोग के अध्यक्ष रुपाली चाकनकर जन सुनवाई के लिए अमरावती में उपस्थित रहेगी। शिकायतकर्ता पीडित महिला को स्थानीय स्तर पर तत्काल मदद होने कोई भी पीडित महिला किसी प्रकार की पूर्व सूचना न देते हुए सीधे सुनवाई के लिए उपस्थित रहकर अपनी लिखित समस्या आयोग के समक्ष रख पाएगी। सुनवाई के लिए महिलाओं को उपस्थित रहने बाबत जिला महिला व बालविकास अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे ने सूचित किया है।

महिला आयोग अध्यक्ष चाकनकर का दौरा 9 से

महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर 9 व 10 अक्टूबर को अमरावती जिले के दौरे पर आ रही है। सोमवार 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे वे अमरावती से धारणी, मेलघाट की ओर रवाना होंगी। दोपहर 3 से 6 बजे तक धारणी में मेलघाट आदिवासी महिला सक्षमीकरण योजना बाबत मुआयना व समीक्षा बैठक करेंगी। मंगलवार 10 अक्टूबर को सुबह 11 से 2 बजे तक जिला नियोजन भवन, जिलाधिकारी कार्यालय में जन सुनवाई। दोपहर 2 से 3 बजे तक समय आरक्षित रखा गया है। दोपहर 3 से 5 बजे तक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक और 5 बजे पत्रकार परिषद ली जाएगी। 6 बजे वह कार से वाशिम की ओर रवाना होगी।


Created On :   7 Oct 2023 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story