- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दर्यापुर तहसील कृषि कार्यालय के 28...
रिक्त पदों से बढ़ी परेशानी: दर्यापुर तहसील कृषि कार्यालय के 28 कृषि सहायकों पर 156 गांवों की जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। किसानों के लिए सरकार की विविध योजना अमल में लाते समय दर्यापुर स्थित तहसील कृषि कार्यालय में अधिकारी व विविध कर्मचारियों के पद रिक्त हैं। हर रोज विविध प्रकार के कामों के लिए कृषि कार्यालय में किसानों की भीड़ रहती है। किंतु रिक्त पदों के कारण किसान व सामान्य नागरिकों के कामों में लेटलतीफी होती है। तहसील कृषि कार्यालय में कृषि सहायक के 37 पद मंजूर है।
वर्तमान में 9 पद रिक्त रहने से केवल 28 कृषि सहायक, 36 मुख्यालय व 156 गांवों का कामकाज संभाल रहे हैं। जिससे यह रिक्त पद भरने की मांग हो रही है। रिक्त पदों के कारण दर्यापुर तहसील के 156 गांवों का कामकाज संभालते समय सरकार की विविध योजना अमल में लाते समय अनेक समस्याएं निर्माण होती है। फिलहाल रबी का मौसम रहते समय तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय में रिक्त पदों की कमी है। रिक्त पदों में 9 कृषि सहायक समेत एक कृषि पर्यवेक्षक, एक कृषि अधिकारी, 3 कनिष्ठ लिपिक, 3 सिपाही व एक वाहन चालक आदि पद रिक्त हैं। कार्यरत कृषि सहायकों के पास अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास अनेक गांव अतिरिक्त रहने से काम करते समय उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसका परिणाम उनके कामों पर होते दिखाई पड़ रहा है।
शासन योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंच रही किसानों तक : कर्मचारियों के कमी के चलते सरकार द्वारा किसानों के लिए अमल में लाई जानेवाली पुसल बीमा योजना, गोपीनाथ मुंडे बीमा योजना, भाऊसाहब पुंडकर फलबाग योजना, कृषि यांत्रिकीकरण, मनरेगा, कीड सर्वेक्षण, फसल मुआयना, फसल मार्गदर्शक आदि विविध योजनाओं की जानकारी किानों तक समय पर पहुंचाने में बाधा आ रही है।
Created On :   19 Dec 2023 9:16 AM GMT
Tags
- महाराष्ट्र
- अमरावती समाचार
- Amravati samachar
- Amravati news in hindi
- Amravati news
- Amravati hindi news
- Amravati latest news
- Amravati breaking news
- latest Amravati news
- Amravati city news
- अमरावती न्यूज़
- Amravati News Today
- Amravati News Headlines
- Amravati Local News
- 28 agricultural
- assistants
- Daryapur
- Tehsil Agriculture
- Office
- responsible
- 156 villages