- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- ऑटो से महिला के जेवरात उड़ाने वाले...
दबिश: ऑटो से महिला के जेवरात उड़ाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- आटो माल चुराकर हुए थे फरार
- पुलिस ने जांच-पड़ताल कर पकड़ा
- माल खरीदने वाले सोनार से भी पूछताछ
डिजिटल डेस्क, अमरावती। तलेगांव दशासर के देवगांव में चलते ऑटो में महिला के पर्स से 57 हजार रुपए के जेवरात पर हाथ साफ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात दो पुरुष व एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 24 घंटे के भीतर तलेगांव दशासर पुलिस ने गुरुवार की सुबह आरोपी दिलीप नामदेव खत्री (30) और उध्दव लक्ष्मण चव्हाण (40), साऊबाई अंबादास सोलंके (63) व सोना खरीदी करनेवाले सोनार प्रमोद भगत (40) को गिरफ्तार कर लिया है।
तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र के देवगांव निवासी रेखा राऊत ने बुधवार को बैंक से रुपए निकालकर गिरवी रखे जेवरात सोनार के पास से छुड़ाए थे। वहीं 57 हजार के जेवरात पर्स में रख महिला ऑटो में बैठकर घर की ओर जा रही थी। लेकिन ऑटो में सवार इन आरोपियों ने चालाकी से महिला के पर्स से 57 हजार के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की। गुरुवार को तलेगांव दशासर पुलिस ने दिलीप नामदेव खत्री और उध्दव लक्ष्मण चव्हाण, साऊबाई अंबादास सोलंके को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा आरोपियों ने धामणगांव रेलवे के सोनार प्रमोद भगत को चोरी के जेवरात बेचे थे।
पुलिस ने प्रमोद भगत को भी गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात जब्त कर लिए है। जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनों से ग्रामीण में ऑटो और बस में लोगों के जेवरात और नकद चोरी होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसे लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे, रामेश्वर धोंडगे, पवन अलोणे, सचिन गायधने, संदेश चव्हाण, गौतम गवली, गौतम कांबले, भाग्यश्री कालमेघ, नरेश लोथे ने की है।
Created On :   1 March 2024 3:32 PM IST