- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- पूछताछ करने पर कर रहा था टालमटोल,...
कार्रवाई: पूछताछ करने पर कर रहा था टालमटोल, तबेले में छुपाकर रखी बंदूक पुलिस ने की जब्त
- नांदगांव पेठ पुलिस की शेलू नटवा गांव में कार्रवाई
- हमेशा लोगों को बंदूक से मारने की देता था धमकी
- एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुलिस को जानकारी मिली कि नांदगांव खंडेश्वर के शेलू नटवा गांव परिसर के एक घर में अवैध बंदूक छुपाकर रखी है। पुलिस ने आरोपी हेमंत महादेवराव गोंडाने को हिरासत में लेकर घर की तलाशी ली तो मवेशी के तबेले से एक बंदूक बरामद हुई । पुलिस ने हेमंत गोंडाणे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नांदगांव खंडेश्वर पुलिस गुरुवार को परिसर में गश्त लगा रही थी।
पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि शेलू नटवा निवासी हेमंत गोंडाणे हमेशा लोगों को बंदूक से मारने की धमकी देता है। जिससे उसने घर पर निश्चित रूप से अवैध तरीके से बंदूक रखी है। दोपहर 1 बजे पुलिस ने गांव में जाल बिछाकर हेमंत गोंडाणे के घर पर छापामार कार्रवाई की। घर की तलाशी ली लेकिन कहीं पर भी बंदूक नहीं मिली। वहीं, घर से सटे मवेशी के तबेले पर पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने तबेले की तलाशी ली तभी बोरे के नीचे छुपा कर रखी बंदूक मिल गई। जिसे जब्त किया गया।
जीजा ने साले और मामा को किया लहूलुहान : माहुली के ब्राह्मणवाड़ा परिसर में अमरावती निवासी युवक परिजन के साथ बहन को लेने ससुराल मे गया था। लेकिन पुराने विवाद को लेकर विवाहिता के पति और उसके साथियों ने महिला के भाई भूषण अरुण सुपनेर व उसके मामा पर कुल्हाड़ी, दराती से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमंे तीन लोग बुरी तहर से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी दीप मोहोड, प्रभाकर मोहोड व अंकुश मोहोड के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। अमरावती के पचंशील नगर निवासी भूषण सुपनेर की बहन व आरोपी दीप मोहोड के प्रेमसंबध थे। घरवालों का विरोध रहने के बाद भी दोनों ने शादी की। कुछ दिन बाद आरोपी दीप रोजाना शराब पीकर घर आकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था। महिला ने पति की हरकत अपने भाई को बताई और लेजाने के लिए कहा। जिससे भूषण , उसके मामा प्रकाश बनसोड, स्वराज बनसोड तीनों बुधवार शाम माहुली थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाडा के गोविंदपुर मंे गए।
Created On :   9 Feb 2024 4:20 PM IST