कोशिश: मेलघाट की समस्याएं जानकर वापस लौटी 100 अधिकारियों की टीम, समस्याएं दूर करने के प्रयास

  • जिलाधिकारी कटियार ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
  • कहा- मेलघाट के लिए होंगे कारगर उपाय
  • 100 गांव के लोगों की सुनीं समस्याएं

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिला प्रशासन को ग्राम स्तर पर जोड़ने, आदिवासी ग्रामीणों की समस्याओं को समझने के लिए मेलघाट में 100 अधिकारियों की टीम के दौरे की योजना और गांवों में पहुंचने , ग्रामीणों की समस्याएं समझने का प्रयास सफल रहा। इसे दूर करने के कारगर उपाय आगामी समय में सामने आएंगे। यह बात जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने कही।

कटियार के मुताबिक प्रशासन द्वारा इस तरह का दौरा करने से ग्रामीण स्तर पर काम करने वाले ग्राम सेवक से लेकर शिक्षक और अन्यों पर भी निश्चित तौर पर बेहतर असर पड़ने वाला है। ग्रामीण क्षेत्र में एक ही साथ सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी रहने से ग्रामवासियों द्वारा की गई शिकायतों को सुनने के बाद मौके पर ही निपटाने पर भी जोर दिया गया। जो समस्याएं अत्याधिक कठिन रही हैं, ऐसी समस्याओं के िनराकरण के लिए समुचित कार्रवाई करने का मौका मिला। गुरुवार को 100 अधिकारियों का यह दल निकला था। मेलघाट के 100 गांवों में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनने, समझने के बाद शुक्रवार को यह दल अमरावती लौट आया।

खुशी से हुए शामिल : मेलघाट दौरे के लिए विभाग प्रमुखों का सहयोग रहा। इसके लिए जिन अधिकारियों को शामिल किया गया था, उसमें से सभी अधिकारी खुशी से सहभागी हुए, आत्मीयता से लोगों की समस्याएं सुनीं, निश्चित तौर पर मेलघाट की समस्याएं हल करने में इसकी मदद मिलेगी । -सौरभ कटियार, जिलाधिकारी, अमरावती.


Created On :   20 July 2024 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story