आबादी: अमरावती लोकसभा क्षेत्र में बढ़े 21, 200 मतदाता , अंतिम लिस्ट में सामने आया आंकड़ा

अमरावती लोकसभा क्षेत्र में बढ़े 21, 200 मतदाता , अंतिम लिस्ट में सामने आया आंकड़ा
  • अंतिम मतदाता सूची घोषित होने के बाद 4 अप्रैल तक हुआ मतदाता पंजीयन
  • मतदान के समय 18 लाख 36 हजार 78 मतदाता मतदान करेंगे
  • मतदाता पंजीयन की विशेष मुहिम समूचे जिले में चलाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती । 26 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए जिला प्रशासन पिछले छह माह से चुनाव की तैयारियों में जुट गया । 23 जनवरी को जिला चुनाव अधिकारी सौरभ कटियार ने अंतिम मतदाता सूची घोषित की थी। जिसमें अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आनेवाले 6 विधानसभा में 9 लाख 34 हजार 479 पुरुष, 8 लाख 80 हजार 316 महिला, 83 तृतीयपंथी इस तरह 18 लाख 14 हजार 878 मतदाताओं का पंजीयन हुआ था। किंतु नियम के अनुसार नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक मतदाता पंजीयन मुहिम सभी मतदान केंद्रों पर व संबंधित तहसील कार्यालय में चलाई गई थी। जिसमें 4 अप्रैल तक अमरावती लोकसभा में 21 हजार 200 मतदाता बढ़ गए हैं। इस कारण 26 अप्रैल को होनेवाले मतदान के समय 18 लाख 36 हजार 78 मतदाता मतदान करेंगे। इस तरह की जानकारी जिला चुनाव विभाग द्वारा दी गई है।

जिला प्रशासन ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं को मताधिकार बहाल करने मतदाता पंजीयन की विशेष मुहिम समूचे जिले में चलाई थी। यहां तक कि जिन मतदाताओं के पास उनके निवासी सबूत नहीं है। ऐसे बेड़े, तांडे पर रहने वाले लोगों का भी मतदाता सूची में नाम पंजीयन करने की मुहिम छेड़ी थी। इस मुहिम के तहत 23 जनवरी से 4 अप्रैल तक 21 हजार 200 नए मतदाताओं का पंजीयन किया गया है, जिसमें 9 हजार 734 पुरुष, 11 हजार 464 महिला व 2 तृतीयपंथी मतदाताओं का समावेश है।

धामणगांव व मोर्शी में बढ़े 4521 मतदाता : समूचे अमरावती जिले में 23 जनवरी के बाद 4 अप्रैल तक मतदाता पंजीयन मुहिम शुरू थी। जिसमें धामणगांव और मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी समावेश था। किंतु यह दोनों विधानसभा वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं। 23 जनवरी को धामणगांव में 305916 व मोर्शी में 278489 कुल मतदाता थे। 21 जनवरी से 4 अप्रैल तक धामणगांव रेलवे विधानसभा में 836 पुरुष व 1032 महिला इस तरह 1868 मतदाता बढ़ गए। वहीं मोर्शी विधानसभा में 1151 पुरुष व 1502 महिला इस तरह 2653 मतदाता बढ़ गए। अब 26 अप्रैल को होनेवाले मतदान के समय इन दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 5 लाख 88 हजार 926 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 302033 पुरुष व 286890 महिला व अन्य तीन मतदाताओं का समावेश रहेगा।

187 मतदाताओं से घर जाकर करवाया जाएगा मतदान : जिला प्रशासन ने इस बार 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के वृद्ध मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के बजाए उनके घर जाकर उनका मतदान करवाने की घोषणा की है। इसके लिए जिले में कितने मतदाता 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के है। इसका पता लगाने घर-घर जाकर सर्वेक्षण कराया गया। जिला प्रशासन के अनुसार जिले की 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 187 मतदाता ही ऐसे हंै जो 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं।

Created On :   6 April 2024 10:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story