इंतजार: अमरावती जिला प्यासा, 78 सर्कल में मात्र बूंदाबांदी, 14 में एकदम रूठी

अमरावती जिला प्यासा,  78 सर्कल में मात्र बूंदाबांदी, 14 में एकदम रूठी
  • यलो अलर्ट घोषित होने पर भी नहीं हुई बारिश
  • 24 घंटे से तेज बारिश का इंतजार करते रहे लोग
  • बारिश न होने से चिंता में घिरे किसान

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जून माह खत्म हुआ। फिर भी जिले में संतोषजनक बारिश नहीं हुई। पिछले दो दिनों से यानी शनिवार से मौसम विभाग ने जिले में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त कर यलो अलर्ट घोषित किया था, किंतु रविवार को सुबह से सोमवार सुबह तक जिले के 14 तहसील में मात्र 6.8 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं अचलपुर, अंजनगांव, भातकुली तहसील में केवल बारिश की बंूदाबांदी रही। जिले की 14 तहसील के सर्कल पर नजर डाले तो 78 सर्कल में केवल बूंदाबांदी हुई। वही 14 सर्कल में पिछले 48 घंटो में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार धामणगांव रेलवे तहसील के तलेगांव सर्कल मंे रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। इसी तहसील के भातकुली में 62 मिली मीटर बारिश हुई।

शेष तहसील में मात्र बूंदाबांदी हुई। अचलपुर तहसील के चांदूर बाजार, बेलोरा सर्कल में 48 घंटो में एक बूंद भी नहीं गिरी। इसी तरह की स्थिति चिखलदरा तहसील के चुर्णी, गौलखेड़ा बाजार सर्कल मंे भी देखी गई। धारणी तहसील के हरीसाल और धुलघाट ने एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है। कुल मिलाकर जून माह के अंतिम दिन जिले के 78 सर्कल में केवल बूंदाबांदी हुई। वहीं 14 सर्कल में बारिश की एक बूंद भी नहीं बरसी। वरुड तहसील में बारिश के अभाव में फसले और संतरा बगीचे संकट में बताए जा रहे है। आने वाले पांच दिनों तक बारिश की यही स्थिति रही तो जिन्होंने जून के तीसरे सप्ताह में बुआई की। वहां दोबारा बुआई का संकट आ सकता है। इस बीच सोमवार को धारणी में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। वहीं चिखलदरा में रात 8 बजे के बाद 10 मिनट हल्की बारिश हुई।

जिले में हुई बारिश (आकडे मिमी में)

तहसील बारिश

धारणी 3.09

चिखलदरा 4.08

अमरावती 2.00

भातकुली 1.00

नांदगांव खं. 19.1

चांदुर रेलवे 24.03

तिवसा 2.02

मोर्शी 0.04

वरुड 2.02

दर्यापुर 1.07

अंजनगांव 0.08

अचलपुर 0.02

चांदुर बाजार 1.03

धामणगांव रे. 31.5

जिला औसतन 6.08

Created On :   2 July 2024 10:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story