- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में 14 शिक्षकों को...
विवाद: अमरावती में 14 शिक्षकों को कार्यमुक्त न करने का शिक्षाधिकारी ने दिया पत्र
- शिक्षकों के अंतरजिला तबादले का मामला फिर विवादों में
- अमरावती जिला परिषद के शिक्षाधिकारी ने यवतमाल के शिक्षाधिकारी को भेजा पत्र
- शिक्षकों में नाराजगी के सुर सुनाई दे रहे
डिजिटल डेस्क, अमरावती। शिक्षकों के अंतरजिला तबादले का मामला फिर विवादों में घिरता जा रहा है। अमरावती जिले में अतिरिक्त शिक्षक न रहने का कारण देकर अंतरजिला तबादला हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त न करें, इस तरह का पत्र अमरावती जिला परिषद के शिक्षाधिकारी ने यवतमाल के शिक्षाधिकारी को भेजा है। जिससे आंतरजिला तबादले पर स्व जिले में लौटनेवाले शिक्षकों को ज्वाइन कर लेने के लिए इंकार दिए जाने से इन शिक्षकों में नाराजगी के सुर सुनाई दे रहे हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में अंतरजिला तबादले की प्रक्रिया अमल में लाई। अनेकों वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अमरावती जिले के शिक्षकों को अपने घर जाने की उत्सुकता लगी थी। कुछ शिक्षकों को ने ज्वाइन कर लिया । किंतु कुछ शिक्षक जिले में दाखिल होने से पहले ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता घोषित हुई और इन शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया लंबित रही। यवतमाल समेत बुलढाणा, वाशिम, नागपुर, संभाजी नगर, अहमदनगर, जलगांव जिले में कार्यरत मुलत: अमरावती के 14 शिक्षकों का इसमे समावेश है। अनेक वर्षों बाद अपने जिले में तबादला किए जाने से यह शिक्षक काफी खुश थे। किंतु प्राथमिक शिक्षाधिकारी की ओर से सभी जगह के शिक्षाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जिसमें कहा है कि अंतरजिला तबादला हुए अमरावती जिले के शिक्षकों को फिलहाल कार्यमुक्त न करें।
सरकार से मार्गदर्शन मांगा : वर्तमान स्थिति में जिले में अतिरिक्त शिक्षक न रहने से जो शिक्षक अंतरजिला तबादले में कार्यमुक्त नहीं किए गए। उन्हें फिलहाल कार्यमुक्त न करने का पत्र संबंधित शिक्षाधिकारी को दिया गया है। इस बारे में सरकार से मार्गदर्शन भी मांगा गया है। -बुध्दभूषण सोनोने, शिक्षाधिकारी, प्राथमिक
पद्मश्री शंकरबाबा पापड़कर का आज सत्कार : अमरावती. अनाथों के नाथ के रूप में पूरे देश में सुख्यात तथा इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शंकरबाबा पापड़कर का बुधवार 15 मई की शाम 6 बजे हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में सत्कार किया जाएगा। उनका सत्कार मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य करेंगे।
स्व. अंबादासपंत वैद्य बाल गृह के संचालक, अनाथों के नाथ, कैवारी के नाम से मशहूर शंकरबाबा पापड़कर को हाल ही में राष्ट्रपति से “पद्मश्री’ का सर्वोच्च सम्मान मिला है। शंकरबाबा और पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य का स्नेह बहुत पुराना है। शंकरबाबा हमेशा कहते हैं कि उनका काम एचवीपीएम से प्रेरित और हमेशा समर्थित है। समारोह का आयोजन मंडल के स्व. सोमेश्वर पुसतकर सभागार में होगा। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, डॉ.श्रीकांतराव चेंडके, सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, कार्यकारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, कोषाध्यक्ष डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, सचिव प्रा. रवीन्द्र खांडेकर उपस्थित रहेंगे। शहरवासियों से इस सत्कार समारोह में उपस्थित रहने का आग्रह आयोजकों ने किया है।
Created On :   15 May 2024 11:16 AM IST