- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- पीसीआरएस एप से फोटो भेजने पर लोनिवि...
पीसीआरएस एप से फोटो भेजने पर लोनिवि पाटेगी सड़क के गड्ढे
डिजिटल डेस्क, अमरावती । महाराष्ट्र सरकार ने सड़क पर गड्ढों से होने वाली दुर्घटनाओं और यातायात की समस्या को रोकने की कड़ी में एक प्रयास किया है। पाथहोल कंप्लेंट रेडरेस्सल सोसायटी (पीसीआरएस) एप से फोटो खींचकर भेजेंगे तो संबंधित कनिष्ठ अभियंता, उप अभियंता और कार्यकारी अभियंता को पहुंचेगी। शिकायत पंजीकृत होने की गड्ढे के आकार के अनुसार समयावधि बताई जाएगी। गड्ढा भरने के बाद उसकी फोटो सहित जानकारी शिकायतकर्ता को भेजी जाएगी। यह जानकारी अमरावती लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चंद्रकांत मेहेत्रे ने दी। वह पीडब्ल्यूडी के कार्यकाय में दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश गड्ढा भरने का काम नहीं किया जाता है तो अधीक्षक अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता तक मामले की जानकारी एप के माध्यम से भेजी जाएगी जिसे सामान्य व्यक्ति गूगल प्ले स्टाेर से डाउनलोड कर सकता है।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) देश में 1.05 लाख किलोमीटर सड़कों को बनाने के साथ ही उनका रखरखाव कर रहा है। ऐसे में आवागमन करने वाले आम नागरिकों को सुरक्षित सड़कें देना हमारी जिम्मेदारी है। बारिश में या किसी अन्य कारण से मेजर स्टेट हाईवे, स्टेट हाईवे और मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड में यदि कहीं गड्ढा होता है तो वह हमें शिकायत करें। हम उनकी समस्या का समाधान करेंगे। पीसीआरएस एप से निकाली गई फोटो गूगल मैप के माध्यम से लोकेशन लेकर संबंधित अधिकारियों को भेज देगा।
Created On :   10 Jun 2023 6:08 PM IST