- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में 3.99 लाख लाडली बहनों के...
सरकारी योजना: अमरावती में 3.99 लाख लाडली बहनों के खाते में आएंगे 3-3 हजार रुपए
- खामियों के चलते- 1525 आवेदन नामंजूर
- 4 लाख 287 बहनों ने किए थे आवेदन
- रकम खाते में जमा होने में सिर्फ 4 दिन शेष
विजय धामोरीकर , अमरावती। सरकार लाडली बहना योजना के लाभार्थी के बैंक खाते में प्रति माह 1500 रुपए जमा करेंगी। योजना की शुरुआत रक्षाबंधन के पर्व पर होगी। 17 अगस्त को लाभार्थियों महिलाओं के खाते में जुलाई और अगस्त के प्रति माह डेढ़ हजार रुपए इस तरह कुल तीन हजार रुपए जमा किए जाएंगे। लाभार्थियों के खाते में रकम जमा होने अब सिर्फ चार दिन शेष है। मंगलवार 13 अगस्त तक महिला व बाल विकास विभाग जिला परिषद अमरावती के नारी शक्ति दूत एप पर 4 लाख 287 महिलाओं ने लाडली बहना योजना के लिए आनलाइन आवेदन किया।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की महायुति सरकार ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना अमल में लायी। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को संबंधित क्षेत्र की आंगनवाड़ी सेविका की मदद से आॅनलाइन आवेदन करने का आह्वान किया था।
जिसमें 3 लाख 91 हजार 320 महिलाओं के आवेदन स्वीकार हुए। जांच के बाद 1525 आवेदन रिजक्ट हुए। उसके बाद 6292 आवेदन फिर प्राप्त हुए। इस तरह कुल 3 लाख 99 हजार 137 महिलाओं के बैंक खातों पर 17 अगस्त को रक्षा बंधन के पर्व पर सरकार 3 हजार रुपए प्रति लाभार्थी डालेंगी। इस योजना को लेकर विशेषकर महिलाओं में भारी उत्सुकता देखी जा रही है।
6292 महिलाओं ने दोबारा किए आवेदन : मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना में शुरुआत में आवेदन कर चुके 3 लाख 91 हजार 320 महिलाओं में से 1 हजार 525 महिलाओं के आवेदन कुछ खामियों के चलते अस्वीकार किए गए थे। वहीं जिन महिलाओँ के आवेदन अस्वीकार हुए। उन्होंने खामियां दूर कर फिर आवेदन किए। ऐसी 1 हजार 525 महिलाओं के साथ ही इसी दौरान 4 हजार 767 महिलाओं ने नये सिरे से आवेदन किए। इस तरह 13 अगस्त तक प्राप्त नए आवेदन की संख्या 6296 हुई थी। यह नये आवेदन मिलाकर कुल लाभार्थी की संख्या 3 लाख 99 हजार 137 पर पहुंची।
Created On :   14 Aug 2024 12:23 PM IST