- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- हमें जो चाहिए वह दूसरों को भी...
लोकार्पण: हमें जो चाहिए वह दूसरों को भी दिलवाने की क्षमता रखना चाहिए - चंद्रकांत पाटील
- पालकमंत्री ने कहा, प्रशासन नागरिकों को आवश्यक कागजात समय पर उपलब्ध कराए
- प्रशासकीय इमारत में राजस्व कार्यालय व उससे जुडे़ कार्यालयों का समावेश
- तहसील स्तरीय प्रशासकीय इमारत का लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, अमरावती । प्रशासन नागरिकों को सभी आवश्यक कागजात समय पर उपलब्ध कराए। तहसील स्तरीय प्रशासकीय इमारत की निर्मिति से अब नागरिकों का एक छत के नीचे राजस्व विभाग के विविध कार्यालयों से संपर्क होगा। प्रशासन में काम करते समय हमें जो चाहिए, वह दूसरों को भी दिलवाने की क्षमता रखनी चाहिए । यह बात पालकमंत्री चंद्रकांतदादा पाटील ने कही। मोर्शी रोड स्थित तहसील स्तरीय प्रशासकीय इमारत का लोकार्पण पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील के हाथों किया गया। इस समय वे बोल रहे थे। पालकमंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग प्रशासन की आत्मा है। इसलिए इसका कामकाज भी सुविधाजनक और पारदर्शितापूर्ण होना चाहिए।
नागरिकों को विविध कामों के लिए व कागजातों के लिए तहसील कार्यालय में आना पड़ता है। जिससे नागरिकों की सुविधा के लिए एक छत के नीचे राजस्व विभाग के कार्यालय रहे तो नागरिकों के समय व पैसों की बचत होती है। इस दृष्टि से इस प्रशासकीय इमारत की निर्मिति सभी नागरिकों के लिए सुविधाजनक होगी। इस प्रशासकीय इमारत में राजस्व कार्यालय व उससे जुडे़ कार्यालयों का समावेश है। इमारत में रहनेवाले कॉन्फ्रेंस हॉल से प्रशासन की सुविधा उपलब्ध हुई है। नागरिकांे को आवश्यक कागजात समय पर उपलब्ध होने चाहिए। इसके लिए सरकार विविध उपक्रम अमल में लाती है। अब नागरिकों को घर बैठ कर सातबारह ऑनलाइन मिलता है। जिससे आनेवाले समय में नागरिकों को विविध शासकीय सुविधा और अधिक आसानी से कैसे मिलेगी, इसके लिए शासन प्रयास करेगा। उन्होंने इस मौके पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान भी किया।
इस तरह की गई है इमारत में व्यवस्था : जिलाधीश सौरभ कटियार ने कहा कि इस इमारत के निर्माण के लिए करीब 14 करोड़ रुपए खर्च किए गए। प्रशासकीय इमारत के तल माले पर राजस्व, सेतु कार्यालय, मुद्रांक कार्यालय, लोक अदालत, तहसीलदार, भू- अभिलेख तहसील निरीक्षक, तहसील कार्यालय, राजस्व कार्यालय व उप कोषागार कार्यालय का समावेश है । पहले माले पर उपविभागीय अधिकारी, उपविभाग कार्यालय, तहसील निबंधक कार्यालय, उपनिबंधक कार्यालय, प्रादेशिक वन कार्यालय, तहसील कृषि अधिकारी व सभागृह है।
Created On :   22 Feb 2024 3:04 PM IST