ठगी: क्रेडिट कार्ड के नाम पर 3.50 लाख से ऑनलाइन ठगा

क्रेडिट कार्ड के नाम पर 3.50 लाख से ऑनलाइन ठगा
नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं साइबर अपराधी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। ठगबाज शहर के विविध व्यापारियों पर नए-नए हथकंडे अपनाते हुए लाखों रुपए से ठगने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में कृष्णा नगर निवासी कपड़ा व्यवसायी गणेशलाल उदासी को क्रेडिट कार्ड शुरू रखने को लेकर बैंक से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते हुए खाते से 3 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए। मंगलवार को गणेश उदासी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया है। कृष्णा नगर निवासी गणेशलाल अमरलाल उदासी को 11 नवंबर से अनजान नंबर से फोन आ रहे थे। बजाज फाइनांस क्रेडिट कार्ड काफी दिनों से इस्तेमाल न करने पर क्रेडिट कार्ड बंद करने की जानकारी संबंधित व्यक्ति ने दी। जिसके बाद दूसरे अनजान नंबर से उदासी को फोन आया। क्रेडिट कार्ड शुरू रखने के लिए खाते से जुड़ी संपूर्ण जानकारी ली। जिसके कुछ देर बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 3 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए हंै। तब गणेश उदासी ने साइबर सेल में जाकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है।


Created On :   29 Nov 2023 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story