- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में 620 आवास निर्माण को...
आशियाना: अमरावती में 620 आवास निर्माण को मिली हरी झंडी
By - Bhaskar Hindi |16 Dec 2023 8:51 AM GMT
जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा ने सीईओ की उपस्थिति में की ऑनलाइन प्रक्रिया
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अन्य पिछडा प्रवर्ग के लाभार्थियों के लिए शुरू की गई मोदी आवास योजना के पहले चरण में अमरावती जिले में कुल 620 आवास के निर्माण को जिला प्रशासन ने ऑनलाइन पद्धति से हरी झंडी दी है। जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा के हाथों इस योजना पर अमल डीआरडीए ने शुरू किया है। जानकारी के अनुसार मोदी आवास योजना के वर्ष 2023-24 इस वित्तीय वर्ष में अमरावती जिले को कुल 14 हजार 178 घरकुल के निर्माण का स्वतंत्र लक्ष्य मिला है। इससे ओबीसी प्रवर्ग के लाभार्थियों को अधिकार के आवास मिलेंगे।
जानकारी के अनुसार आवास के लिए 2 हजार प्रस्ताव प्राप्त हुए है। उसमें से पहले चरण के कुल 620 लाभार्थियों को आवास के लिए ऑनलाइन मंजूरी दी गई है। जिससे अन्य पिछडा वर्गीय व विशेष पिछडा प्रवर्ग के लाभार्थियों को मोदी आवास योजना से उनके हक का आवास मिलेगा। उस पर अमल जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा की ओर से शुरू किया है। यह प्रक्रिया सीईओ अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन में जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा की प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख ने पूर्ण की। उल्लेखनीय है कि सभी आरक्षित प्रवर्ग के नागरिकों के लिए आवास की स्वतंत्र योजना रहने से उन्हें आवास का स्वतंत्र लक्ष्य सरकार की ओर से दिया जाता था। किंतु अन्य पिछडा प्रवर्ग के लिए योजना न रहने से जिले में सवा लाख ओबीसी की घरकुल के लिए प्रतीक्षा सूची थी। हर वर्ष इसमें से 10 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ मिलता था। जिससे लाखों पर सूची में रहनेवाले अन्य पिछड़ा प्रवर्ग के लाभार्थियों का स्वयं के आवास का सपना पूर्ण न होते समय केंद्र सरकार ने अन्य पिछडा प्रवर्ग के लिए मोदी आवास योजना शुरू कर राहत दी है।
Created On :   16 Dec 2023 8:50 AM GMT
Tags
Next Story