रोजी-रोटी: अमरावती में रोगायो से मिला आधार, 71,209 लोगों को मिला रोजगार, बेरोजगारी से मिला छुटकारा

अमरावती में रोगायो से मिला आधार, 71,209 लोगों को मिला रोजगार, बेरोजगारी से मिला छुटकारा
  • काम न मिलने से मजदूरों ने प्रशासन से मांगा था काम
  • रोजगार गारंटी योजना से मिला काम को खिले चेहरे
  • मेहनत - मजदूरी करने वालों के फिर रहे दिन

विजय धामोरीकर , अमरावती । सूखाग्रस्त स्थिति और पिछले दो माह में हुई बेमौसम बारिश के चलते तपती गर्मी के दिनों में खेतीकाम न रहने की पृष्ठभूमि पर जिले में मजदूरों के हाथों को कामोंं की मांग बढ़ रही है। जिससे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में वर्तमान में 4 हजार 583 कामों पर 71 हजार 209 मजदूरों की उपस्थिति देखी जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में फोकस : पिछले मानसून में वर्षा कम होने से पिछले अगस्त में ही शासन निर्णयानुसार जिले में सूखा सदृश्य स्थिति घोषित की गई है। रबी की फसल कटाई के बाद खेती के काम थम चुके हैं। जिससे तपती गर्मी के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों के हाथों को काम मिलना मुश्किल हो गया है। जिसके चलते जिले में रोजगार गारंटी योजना के तहत काम देने की मांग मजदूरों की ओर से की जा रही थी। वर्तमान में जिले के विविध क्षेत्र में शुरू रहने वाले रोजगार गारंटी योजना के कामों के लिए मजदूरों को रोजगार का आधार प्राप्त हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले की कुल 846 ग्राम पंचायतों में से 658 ग्राम पंचायतों में 4 हजार 583 कामों पर 71 हजार 209 मजदूरों के हाथों को रोजगार दिलवाया है।

सर्वाधिक 1177 काम मेलघाट में : हर वर्ष ग्रीष्मकाल में मेलघाट के मजदूरों का रोजनदारी की तलाश में पलायन शुरू हो जाता है। मेलघाट के आदिवासी मजदूर काम की तलाश में राज्य के अन्य हिस्सों में जाते हैं। इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने मेलघाट के चिखलदरा व धारणी तहसील के तहत रोगायो के 1177 कामों पर 45 हजार 956 आदिवासियों के हाथों को रोजगार दिलवाया है। जिसमें चिखलदरा तहसील के 850 कामों पर 36 हजार 691 मजदूर और धारणी तहसील के 327 कामों पर 9 हजार 265 मजदूरों को रोजगार दिलवाया गया है।

4583 कामों पर 71209 मजदूर

तहसील काम मजदूर

अचलपुर 617 2000

अमरावती 296 1953

अंजनगांव 85 469

भातकुली 143 895

चांदुर रेलवे 158 1240

चांदुर बाजार 257 1808

चिखलदरा 850 36691

दर्यापुर 192 828

धामणगांव 217 1585

धारणी 327 9265

मोर्शी 662 7880

नांदगांव खंडे. 248 1570

तिवसा 297 2597

वरुड 234 2428

टोटल 4583 71209

Created On :   9 May 2024 11:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story