बाल-बाल बची जान: चलती बस की स्टेयरिंग की रॉड टूटी चालक की सर्तकता से हादसा टला

चलती बस की स्टेयरिंग की रॉड टूटी चालक की सर्तकता से हादसा टला
  • चालक ने सर्तकता दिखाकर बस सड़क के किनारे लेकर बंद की
  • 60 सवारी बैठी थीं, आर्वी से अमरावती आ रही थी बस

डिजिटल डेस्क, अमरावती । राज्य परिवहन विभाग की बसों की स्थिति दिनोंदिन काफी खराब होती जा रही है। बसें काफी पुरानी होने से किसी भी जगह पर बंद पड़ने की आशंका हमेशा बनी रहती है। जिसके चलते यात्रियों का ऐसी बसों में सफर करना भी खतरे से कम नहीं है। सोमवार को सुबह आर्वी से अमरावती आ रही राज्य परिवहन निगम की बस की स्टेयरिंग की रॉड अमरावती-कुरहा मार्ग पर संगाबा विद्यापीठ से कुछ दूरी पर अचानक निकल गयी। बस के चालक ने सर्तकता दिखाकर बस सड़क के किनारे लेकर बंद की। जिससे हादसा टल गया। बस में करीब 60 यात्री सफर कर रहे थे। वर्धा जिले के आर्वी डिपो की एमएच 40-एन 8429 नंबर की बस कुरहा होेते हुए अमरावती आ रही थी। कुरहा मार्ग पर अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के पास से कुछ यात्री इस बस में सवार हो गए। उस समय अचानक स्टेयरिंग की रॉड अचानक निकल गई। बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया। जल्दी जाने वाले यात्री लिफ्ट मांगकर निकल गए। वहीं, उसके बाद पीछे से आनेवाली एक अन्य बस में इन यात्रियों को बैठाकर अमरावती डिपो में छोड़ा गया।


Created On :   12 Dec 2023 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story