- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- कर्मचारियों के पीएफ में गबन कर 60...
फ्रॉड: कर्मचारियों के पीएफ में गबन कर 60 लाख की रकम शेयर मार्केट में लगाई
- भविष्य निर्वाह निधि मामले के आरोपी देशपांडे को जेल भेजा
- गोल्डन किड्स स्कूल में लिपिक के पद पर कार्यरत था आरोपी
- बैंक में ट्रैवल एजेंसी के नाम से खाता खोल डालता था रकम
डिजिटल डेस्क, अमरावती। गोल्डन किड्स स्कूल के लिपिक ने कर्मचारियों की भविष्य निर्वाह निधि के 60 लाख रुपए का गबन किया था। गाडगेनगर थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी विनय विजय देशपांडे को गिरफ्तार किया। पुलिस कस्टडी में पूछताछ पर पता चला कि आरोपी ने गबन की गई 60 लाख रुपए की रकम शेयर मार्केट में लगाई थी। जो डूब गई। अदालत ने आरोपी विनय देशपांडे को एमसीआर के तहत जेल रवाना किया है।
जानकारी के अनुसार गाडगेनगर थाना क्षेत्र के गोल्डन किड्स स्कूल में विनय देशपाडे 2017 से लिपिक पद पर कार्यरत था। लेकिन रुपए की लालच में आकर स्कूल के कर्मचारियों की भविष्य निर्वाह निधि पर हाथ साफ करने लगा। चोरी पकड़ी न जाए इसलिए व्यापार क्षेत्र से जुडे़ रहने की जानकारी देकर बैंक में उर्वी टूर एण्ड ट्रैवल्स नामक खाता खोला था और उसी खाते में रकम जमा कराई। और मुनाफा कमाने का लालच रखते हुए लाखों रुपए शेयर मार्केट में निवेश किए। लेकिन वह रुपए भी डूब चुके थे। गिरफ्तार विनय देशपांडे की पुलिस रिमांड खत्म होने से मंगलवार की दोपहर अदालत में पेश किया। अदालत ने न्यायायिक हिरासत के तहत जेल रवाना किया है।
शराबियों, ढाबा और होटल संचालकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा विविध मार्गों पर हो रही है छापामारी : शहर समेत ग्रामीण के कई मार्गों पर होटल व ढाबों पर अवैध तरीके से ग्राहकों को शराब परोसी जा रही है। जिसे लेकर पुलिस विभाग द्वारा सोमवार की रात विविध मार्गों के दर्जनों होटल व ढाबों की जांच की गई। इस समय गाड़गेनगर के होटल कास्तकर से मालक समेत तीन ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार नियमों का उल्लंघन कर देर रात तक चलाने वाले बार-रेस्टॉरेंट संचालकों की सोमवार को पुलिस उपायुक्त ने बैठक लेकर दिशानिर्देश दिए थे। पिछले कुछ महीनों से शहर के मुख्य मार्गों पर सटे ढाबों पर ग्राहकों को लुभाने के लिए शराब परोसी जा रही है। इस संदर्भ में बार व रेस्टॉरेंट एसोसिएशन ने कई बार शिकायत की। सोमवार को विविध थाना क्षेत्रों के ढाबों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। गाड़गेनगर के कास्तकार होटल में ग्राहकों को शराब परोसते रंगेहाथ पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने ढाबा मालक अजय वैराले, ग्राहक प्रसाद चक्रधर गुगल, गौरव बालासाहब सायदे व शुभम सुनील गावंडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   15 May 2024 12:59 PM IST