- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दो माह से आतंक मचाने वाले बाघ का शव...
लोगों ने ली चैन की सांस: दो माह से आतंक मचाने वाले बाघ का शव मिला
डिजिटल डेस्क, अमरावती। धारणी महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के सीमा पर बसे मेलघाट प्रादेशिक वन विभाग अंतर्गत सुसर्दा वन परिक्षेत्र में के हिराबंबई वन सर्कल में बाघ का शव मिला। मामले की जानकारी प्रकाश में आने के बाद वन विभाग के अधिकारियों में सनसनी मची है। फिलहाल वन विभाग ने बाघ की मौत नैसर्गिक होने की पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो माह से हिराबंबई गांव के निकट बाघ की दहशत थी। दो दिन पहले ही एक गाय का शिकार हुआ था। तभी से वन विभाग का एक दल सीमावर्ती क्षेत्र में नियमित गश्ती पर है। कम्पार्टमेंट नंबर 1174 में गश्ती दल को बाघ मृतावस्था में दिखाई दिया। यह बाघ वन कर्मचारी व वन मजदूरों ने बैठा हुआ देखा था। ट्रैप कैमरा लगाने पर वह बुधवार को शांत बैठा दिखाई दिया किंतु गुरुवार को सुबह मृतावस्था में मिला। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाघ की मृत्यु के मामले के कारणों की प्राथमिक जांच की। वृद्धावस्था से उसकी नैसर्गिक मृत्यु का अनुमान जताई जा रहा है। वन कर्मचारियों ने मामले की जानकारी वरिष्ठों को दी। अधिकारियों का अनुमान है कि मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के अतिसंरक्षित जंगल से बाघ प्रादेशिक वन विभाग के जंगल में आया होगा। वन परपिक्षेत्र अधिकारी शुभांगी डेहणकर व उड़न दस्ते के वन परिक्षेत्र अधिकारी महल्ले ने घटनास्थल पहुंचकर मुआयना कर पंचनामा किया। मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   27 Oct 2023 4:55 PM IST
Tags
- महाराष्ट्र
- अमरावती समाचार
- Amravati samachar
- Amravati news in hindi
- Amravati news
- Amravati hindi news
- Amravati latest news
- Amravati breaking news
- latest Amravati news
- Amravati city news
- अमरावती न्यूज़
- Amravati News Today
- Amravati News Headlines
- Amravati Local News
- The dead body
- the tiger
- which was
- creating terror
- two
- months
- was
- found