आईपीएल के बाद वसूली के लिए गुंडागर्दी पर उतरे बुकी

आईपीएल के बाद वसूली के लिए गुंडागर्दी पर उतरे बुकी
बुकी संस्कार शर्मा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, अमरावती । क्रिकेट आईपीएल खत्म हो गया, लेकिन उसकी कहानी अब भी बाकी है। क्रिकेट में हारने वालों से सट्टा बुकी उधारी के रुपए वसूलने मारपीट कर गुंडागर्दी कर रहे हैं। आईपीएल में सट्टा लगाने वाले राहुल अजबे ने बुधवार को राजापेठ में शिकायत दी कि क्रिकेट सट्टा बुकी आरोपी संस्कार सतीश शर्मा ने सट्टा के उधारी के रुपए मांगने को लेकर मारपीट की। पुलिस ने आरोपी संस्कार शर्मा के खिलाफ भादंवि की धारा 324, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हर साल आईपीएल पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया जाता है। इस बार पुलिस ने 12 जगहों पर छापामार कार्रवाई के बाद 20 से अधिक क्रिकेट सट्टा बुकियों को अमरावती ही नहीं गोवा से भी पकड़कर लाए। अब तक की बड़ी कार्रवाई पुलिस ने की। मजे की बात यह है कि आरोपियों में कुछ को छोड़कर सभी सट्टा बुकी थे, लेकिन सट्टा खेलने वालों को इसमें अभयदान मिलता दिखाई दिया।

कई बड़े सट्टा बुकी को पुलिस नहीं पकड़ पाई, जबकि उनके नाम से ही अमरावती शहर ही नहीं, बल्कि जिला और संभाग में आईपीएल की जड़ें जमी हुई हैं। मजे की बात यह है कि बुधवार को मामले का खुलासा होने के बाद खुफिया विभाग भी घटना से अनजान है। उससे भी बड़ी बात यह है कि आरोपी खुद सामने आकर बोल रहे हैं। ऐसे में मारपीट के अलावा क्या कार्रवाई करती है यह महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है।

युवाओं की मौत का बनता है कारण

पिछले दिनों ही सट्टे के मामले को लेकर एक व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रेक के पास मिली थी। उसके पहले भी शहर के एक बड़े व्यापारी के बेटे ने आत्महत्या कर ली थी। लाखों रुपए का कर्ज होने के बाद युवा उसे चुकाने में सक्षम नहीं होते हैं और सट्टा बुकी और वसूली एजेंट्स के दबाव में आत्महत्या को मजबूर हो जाते हैं।

पुलिस बताती है अपनी तकनीकी अड़चन

क्रिकेट सट्टा बुकी को पकड़ने के मामले को लेकर पुलिस अपनी तकनीकि अड़चन बताती है। पुलिस का कहना है कि आईडी से खिलवाए जा रहे सट्टे पर वह धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हैं, क्योंकि क्रिकेट आईडी पर सट्टा खिलवाना वैध नहीं है।

Created On :   9 Jun 2023 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story