जीवनदान: मां ने किडनी देकर बेटे को दी जिंदगी

मां ने किडनी देकर बेटे को दी जिंदगी
सुपर स्पेशािलटी में 33वां किडनी ट्रांसप्लांट

डिजिटल डेस्क, अमरावती । सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में 33वां किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इस माध्यम से मरीज मुश्ताक बिन मुजफ्फर चाऊस (39) को जीवनदान मिला। मरीज मुर्तिजापुर, जिला अकोला का निवासी है। वह पिछले 1 वर्ष से किडनी की बीमारी से पीड़ित था। बेटे को अपनी एक किडनी देकर मां ने जीवनदान दिया। किडनी की बीमारी से पीड़ित बेटे को मां शकीला बी मुजफ्फर चाउस (58 वर्ष) ने अपनी एक किडनी दान कर अपने बेटे को नई जिंदगी दी।

महात्मा ज्योतिराव फुले जनआरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क सर्जरी की गई। सुपर स्पेशालिटी अस्पताल अमरावती के वैद्यकीय अधीक्षक डाॅ. अमोल नरोटे एवं विशेष कार्य अधिकारी डाॅ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रणित काकड़े, डॉ. नयन काकड़े, डॉ. हितेश गुल्हाने, यूरो सर्जन डॉ. राहुल पोटोडे, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. विशाल बेलबीर, डॉ. प्रतीक चिरडे, बधिर विशेषज्ञ-डॉ. रोहित हातगांवकर, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डाॅ. दीपाली देशमुख, डाॅ. जफर अली डॉ. नंदिनी देशपांडे, डॉ. अंजू दामोदर, डॉ. सुनीता हिवसे आरएमओ, किडनी ट्रांसप्लांट समन्वयक डॉ. शीतल बोंडे सहित टीम ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। सामाजिक सेवा अधीक्षक सोनाली चौधरी ने फ़ाइल तैयार करने से लेकर अनुमोदन तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Created On :   2 Dec 2023 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story