- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मां ने बेटी को दिया नया जीवन
मां ने बेटी को दिया नया जीवन
By - Bhaskar Hindi |10 Jun 2023 6:15 PM IST
सुपर स्पेशलिटी में हुई 21वीं किडनी प्रत्यारोपण की सफल शल्यक्रिया
डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल यानी सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में 21वीं किडनी प्रत्यारोपण शल्यक्रिया पूर्ण की गई। यह शल्यक्रिया लगातार 7 घंटे तक चली। जिसमे मां ने अपनी किडनी बेटी को देकर 29 वर्षीय पुत्री को जीवनदान दिया। यह दोनों मां-बेटी यवतमाल जिले के महागांव तहसील अंतर्गत आनेवाले शिरकुली गांव की निवासी बताई जाती है। पिछले वर्ष से स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल मंे किडनी प्रत्यारोपण के साथ ही कैंसर के मरीजों पर भी शल्यक्रिया की जाती है। शुक्रवार को सुबह 8 बजे यवतमाल जिले के ग्राम शिरकुली निवासी 48 वर्षीय सुधा दिगंबर सुरोसे नामक महिला ने उसकी 29 वर्षीय बेटी राधिका चितानंद उबाले को किडनीदान कर उसे जीवनदान दिया है।
सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेषकार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में नेप्रोलॉजिस्ट डॉ. अविनाश चौधरी, डॉ. प्रणीत काकडे, डॉ. राहुल पोटोडे, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. राहुल घुले, डॉ. विशाल बाहेकर, डॉ. प्रतीक चिरडे, बधिरिकरण विशेषज्ञ डॉ. पूर्णिमा वानखडे, डॉ. राेहित हातगांवकर, डॉ. नंदिनी देशपांडे, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ.जफर अब्बास, डॉ. रवि भूषण, आरएमओ डॉ. अभिजीत दिवेकर, डॉ. निलेश पाचबुध्दे, डॉ. अंजु दामोदर तथा किडनी ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर डाॅ. सोनाली चौधरी, समाज सेवा अधीक्षक शीतल बोंडे ने फाइल बनाने से लेकर उसे मंजूरी प्रदान करने तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
साथ ही अधिसेविका चंदा खोडके की सूचना के अनुसार इंचार्ज सिस्टर अनिता तायडे, संगीता आष्टेकर, दुर्गा घोडिले, सरला राऊत, निलीमा तायडे, नीता कांडलकर, तेजल बोंडगे, मनीषा रामटेके, निचत ब्रदर, प्राजक्ता देशमुख, जमुना मावस्कर, नितीन मते, अभिजीत देवधर, भारती घुसे, रेखा विश्वकर्मा, सुजाता इंगले, वैभव भुले, योगिश्री पटोले, महात्मा ज्योतिबा फुले जनस्वास्थ्य योजना की डॉ. पायल रोकडे, डॉ. दिव्यानी मुंदाने, औषध विभाग के हेमंत बनसोड, श्रीधर ढेंगे, अमोल वाडेकर, पंकज पिहुलकर, गजानन मातकर, अविनाश राठोड, शिवा भोंगले, सुनीता ठाकुर, आशीष स्थुल, ज्ञानेश लांजेवार, सागर गणोरकर, मंगला पाटील, निलेश आत्राम आदि ने सहयोग किया।
Created On :   10 Jun 2023 6:15 PM IST
Next Story