- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- रात में रेत उत्खनन करने वालों पर...
रात में रेत उत्खनन करने वालों पर दबिश, अवैध रेत का ढेर किया जब्त
डिजिटल डेस्क, अमरावती । राज्य सरकार ने रेत वितरण की नीति तय करने के बाद रेत तस्करों ने रात के दौरान बड़ी मात्रा में रेत उत्खन्न शुरू किया है। प्रभा री जिलाधीश विजय भाकरे ने जिले के सभी तहसीलदार व उपविभागीय अधिकारियों को पुलिस की मदद लेकर अवैध रेतघाटों पर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए है। जिससे जिला खनिकर्म अधिकारी डॉ. इमरान शेख एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने धामणगांव रेलवे तहसील के दिघी महल्ले स्थित कैनल के पास अवैध रेत उत्खनन होने वाले ठिये पर तड़के 3.34 बजे छापामार कार्रवाई की। इस दौरान स्कॉर्पिओ से उनका रास्ता रोक कर टिपर चालक वही पर रेत उतारकर भाग गया।
जानकारी के अनुसार जिला खनिकर्म अधिकारी के दल ने तडके 3.34 बजे कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर व टिप्पर दिघी महल्ले कैनल के रास्ते से रेती लेकर जाते हुए पकडा। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने रास्ते पर चलते हुए ही अचानक अंधेरे में रेत वहीं फेंक कर भाग गया। ट्रैक्टर सीधे अधिकारियों के वाहन से आकर टकरा गया। चालक द्वारा अचानक वाहन पीछे लेने से ट्रैक्टर पुलिया के किनारे जा रुक गया। इस ट्रैक्टर में डेढ़ ब्रास रेत पाई गई। इसबीच स्कॉर्पिओ गाडी दल की दिशा में तेज रफ्तार से आई।
कार्रवाई करनेवाले वाहन के सामने आकर बाधा निर्माण की। किंतु जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त इस दल में शामिल पुलिस को देख स्कॉर्पिओ चालक वाहन लेकर भाग निकला। घटना की जानकारी मंगरुल दस्तगीर के थानेदार को देकर स्वराज ट्रैक्टर 744 एफई यह जब्त किया गया। वहीं स्कॉर्पिओ गाडी क्रमांक एमएच 27- 6055 व पल्सर गाड़ी क्रमांक एमएच 27- 2201 के चालक व मालक समेत अनुप महल्ले व सतीश देवरकर के खिलाफ धारा 353, 379, 341, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।
Created On :   31 May 2023 4:32 PM IST