अमरावती: 1 जुलाई से बजेगी स्कूलों की घंटी, जानिए - कब कब होगी बच्चों की छुट्‌टी

1 जुलाई से बजेगी स्कूलों की घंटी, जानिए - कब कब होगी बच्चों की छुट्‌टी
  • अक्षय तृतीया 10 मई 2024
  • रक्षा बंधन 19 अगस्त 2024
  • संत गाडगेबाबा पुण्यतिथि 20 दिसंबर 2024

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शिक्षा सत्र 2024-25 के प्राथमिक शालाओं का नियोजन किया गया है। इसवर्ष 1 जुलाई से अमरावती जिले समेत विदर्भ की सभी प्राथमिक शालाएं आरंभ होगी। साल के 366 दिनों में से इस वर्ष 143 दिन शालाओं को छुटि्टयां रहेंगी और 223 दिन में प्राथमिक स्तर पर 800 घंटे का अध्ययन हाेगा। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर 1 हजार घंटे तक विद्यार्थियोंं को पढ़ाया जाएगा। जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षाधिकारी ने जिले के सभी गट शिक्षाधिकारी को राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से मंजूर की गई छुटि्टयों के नियोजन की जानकारी के आदेश जारी किए हैं।

नए शैक्षणिक सत्र के नियोजन के अनुसार 24 सार्वजनिक छुटि्टयां रहेंगी। जिसमें 14 अप्रैल डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती व 21 अप्रैल महावीर जयंती यह रविवार को आने से 22 दिन की छुटि्टयां मंजूर की गई है। अमरावती के संभागीय आयुक्त के अधिकार के तहत 10 मई अक्षयतृतीया, 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 2 सितंबर को पोले की छुट्टी घोषित की गई।

21 अक्टूबर को एक दिन राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज पुण्यतिथि, 20 दिसंबर को संत गाडगेबाबा पुण्यतिथि की छुट्टी घोषित की गई है। उर्दू शालाओं के लिए 1 अप्रैल 2025 और 2 अप्रैल को रमजान ईद के लिए उर्दू शालाएं बंद रहेगी। इसके अलावा 30 अक्टूबर 2024 से 14 नंवबर 2024 तक यानी 12 दिन दिवाली की छुटि्टयां घोषित की गई गई है।

आयुक्त कार्यालय द्वारा घोषित छुट्टी

अक्षय तृतीया 10 मई 2024

रक्षा बंधन 19 अगस्त 2024

पोला 02 नवंबर 2024

स्थानीय छुट्टी

तुकडोजी महाराज पुण्यतिथि 21 अक्टूबर 2024

संत गाडगेबाबा पुण्यतिथि 20 दिसंबर 2024


Created On :   2 May 2024 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story