मांग: अमरावती जिले की 841 ग्राम पंचायतों पर लटके ताले

अमरावती जिले की 841 ग्राम पंचायतों  पर लटके ताले
मांगों को लेकर अड़े रहे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विविध मांगों को लेकर अमरावती जिले के सरपंच व ग्रामसेवक तथा ग्राम पंचायतों में कार्यरत कर्मचारियों ने तीन दिवसीय काम बंद आंदोलन छेड़ दिया है। इसके पहले ही दिन सोमवार को जिले की सभी 841 ग्राम पंचायतों पर ताले लटके रहे। यह ताले अब हड़ताल खत्म होने के बाद ही खुलने की उम्मीद है।

महाराष्ट्र राज्य ग्रामसेवक यूनियन के बैनर पर शुरू हुए इस तीन दिवसीय आंदोलन के तहत जिले की 841 ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्रामसेवक व सभी कर्मचारी संगठनों ने ग्राम पंचायतों को ताले लगाकर गट विकास अधिकारी के कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया। इस आंदोलन के कारण जिले की सभी ग्राम पंचायतें तीन दिन तक बंद रहेगी। ग्रामसेवकों की मांग है कि ग्रामसेवक व ग्राम विकास अधिकारी इन दोनों पदों को एक कर पंचायत विकास अधिकारी निर्माण करना चाहिए। ग्रामसेवक व ग्राम विकास अधिकारी के पास रहनेवाले अतिरिक्त काम करने के लिए स्थापित हुई समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों पर अमल करना चाहिए। ग्रामसेवक पद के सेवा प्रवेश नियम में संशोधन करने, शैक्षणिक अर्हता किसी भी शाखा का पदवी धारक करने, महाराष्ट्र ग्राम पंचायत अधिनियम 1958 की धारा 49 के नियम में सभी जिप से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संशोधन कर ग्रामसेवकों को पुरानी पेंशन लागू करने, ठेका पध्दति से ग्रामसेवक भर्ती बंद करने व शिक्षकों की तरह ग्रामसेवकों की समस्याएं विधान परिषद में रखने के लिए प्रतिनिधित्व करने आदि मांगे रखी गई है।

Created On :   19 Dec 2023 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story