हत्या: खाना बनाने वालों ने बर्तन धोने वाले को उतारा मौत के घाट

खाना बनाने वालों ने बर्तन धोने वाले को उतारा मौत के घाट
लाश को छाबे के पीछे फेंककर आरोपी हुए फराार

डिजिटल डेस्क, पथ्रोट(अमरावती)। पथ्रोट के परतवाडा से अंजनगांव मार्ग पर अतिथि नामक ढाबा पर मंगलवार की रात बर्तन धोने को लेकर संदीप ज्ञानेश्वर दामले (35,वाल्मीकपुर) को सिर पर लाठी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। संदीप की मौत हाेने की जानकारी कर्मियों को मिली तो लाश को ढाबे के पीछे फेंककर दोनाें आरोपी फरार हो गए। बुधवार की सुबह हत्या का मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी अंकुश सुभाष इंगले (25,सामदा) व गणेश सचान (42, बोरगांव धर्माले) को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। ढाबा मालिक मोहन पाटील डांग है। संदीप दामले बर्तन धोने का काम करता था। वहीं अंकुश इंगले और गणेश सचान उसी ढाबे पर खाना बनाने का काम करते थे। मंगलवार की रात 10.30 बजे होटल मालिक मोहन डांग घर चल गये उसके बाद अंकुश और गणेश ने शराब पी संदीप को सारे बर्तन धोने के लिए कहा इस बात को लेकर संदीप ने दोनों के साथ विवाद किया। नशे में चूर अंकुश और गणेश ने गालीगलौज कर मारपीठ की । अंकुश ने गुस्से में आकर लाठी से संदीप के पैर और सिर पर वार किया जिससे संदीप की जगह पर मौत हो गई।


Created On :   4 Jan 2024 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story