- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- आक्रामक हुए ग्रामवासी, सहायक...
आक्रोश: आक्रामक हुए ग्रामवासी, सहायक अभियंता को रात भर सड़क पर रखा नजर कैद
- बिजली की आंखमिचौली से परेशान सामदा ग्रामवासी गुस्साए ,
- बोले आज के आज समस्या हल नहीं की तो गांव से बाहर नहीं जाने देंगे
- कुछ समय के लिए बनी तनाव की स्थिति
डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। तहसील के सामदा ग्रामवासियों ने बिजली की लगातार आंखमिचौली से तंग आकर आक्रामक रूख अपनाया। ग्रामवासियों की समस्या जानने मंगलवार की रात 11.30 बजे गांव पहुंचे येवदा महावितरण के सहायक अभियंता कचरुलाल कोकणे को संतप्त ग्रामवासियों ने आज के आज समस्या हल नहीं की तो गांव से बाहर जाने नहीं देंगे। इस तरह का एल्गार करते हुए दर्यापुर-सामदा-दहीहांडा मुख्य मार्ग पर ग्रामवासियों ने इस सहायक अभियंता का घेराव कर रातभर नजर कैद रखा। येवदा पुलिस ने लाख समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामवासियों ने साफ कह दिया कि बिजली समस्या हल होने तक इस अधिकारी के साथ सड़क पर रात गुजारेंगे। बिजली विभाग के अन्य अधिकारियों को भी यहां लाकर बैठा देंगे। ऐसी कठोर भूमिका पर अड़ गए। जिससे तनाव की स्थिति बन गई।
तत्काल नया ट्रान्सफॉर्मर लगाकर हल निकाला : दर्यापुर तहसील के सामदा गांव में नियमित बिजली आपूर्ति के लिए ग्रामवासी येवदा व दर्यापुर स्थित महावितरण कार्यालय को बार-बार निवेदन देकर थक चुके। फिर भी सामदा गांव में बिजली की आंखमिचौली बदस्तूर जारी रही। रात-बेरात बिजली गुल होने से भीषण गर्मी में हाल-बेहाल से ग्रामवासी त्रस्त हो गए। शिकायत पर मंगलवार को रात 11.30 बजे येवदा महावितरण के सहायक अभियंता कोकणे सामदा पहुंचे।
नियमित बिजली बिल का भुगतान करने के बाद भी बार-बार बिजली गुल होने से संतप्त ग्रामवासियों ने सहायक अभियंता को घेर लिया। गांव की बिजली समस्या हल होने तक जाने नहीं देंगे। ऐसा एल्गार करते हुए दर्यापुर-सामदा-दहीहांडा मुख्य मार्ग पर इस सहायक अभियंता के वाहन के सामने ग्रामावासी सड़क पर बैठ गए। जिससे सकपकाए अभियंता ने आखिरकार इतनी रात में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद बुधवार को सुबह तत्काल नया ट्रान्सफार्मर बिठाकर सामदा गांव में बिजली आपूर्ति नियमित रूप से सुचारू की गई। इस तरह ग्रामवासियों की आक्रामकता से गांव में बिजली की समस्या से निजात मिल पाई।
Created On :   18 May 2024 4:29 PM IST