मनपा की दो सिटी बसें आरटीओ ने की जब्त

मनपा की दो सिटी बसें आरटीओ ने की जब्त
15 दिन पहले शुरू हुई थी बस सेवा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा द्वारा चलाई जानेवाली सिटी बस सेवा के पुराने ठेकेदार द्वारा मनपा के साथ ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र और आरटीओ कार्यालय को लाखों का चूना लगाए जाने के कारण मनपा ने चार माह पहले पृथ्वी टूर्स एण्ड ट्रैवल्स के साथ हुआ करार रद्द कर सिटी बस के लिए नई निविदा निकाली। न्यायालयीन प्रक्रिया के चलते लगभग तीन माह तक बंद पड़ी सिटी बस सेवा 15 दिन पहले रास्ते पर पांच बसेस उतारकर शुरू की गई । वहीं पुराने ठेकेदार द्वारा 1 लाख 80 हजार रुपए का यात्री कर नहीं भरने के कारण आरटीओ टीम ने नवसारी से दो सिटी बसें जब्त की।

एमएच 27-ए 9941 व एमएच 27-ए 9948 नंबर की यह दोनों बसेस नवसारी से बडनेरा चलाई जा रही थी। पुराने ठेकेदार यानी पृथ्वी टूर्स एण्ड ट्रैवल्स द्वारा सिटी बस चलाने पर नियम के अनुसार आरटीओ कार्यालय में यात्री कर के रूप में भुगतान किए जानेवाला टैक्स नहीं भरने के कारण आखिरकार आरटीओ ने दो बसेस जब्त की। मनपा ने सात वर्ष पहले मनपा क्षेत्र में 45 मीडी मिनी बसेस चलाने का निर्णय लेकर निविदा निकाली थी। उस समय पृथ्वी टुर्स एण्ड ट्रैवल्स ने 5 रुपए 25 पैसे प्रति किमी रॉयल्टी पर सिटी बस का ठेका लिया था। पृथ्वी ट्रैवल्स ने शुरुआती दौर में 25 बसेस लाई थी। जिसके लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की गाडगेनगर शाखा से कर्जा लिया। यह कर्जा लेते समय मनपा ने जमानतदार के रूप में भूमिका निभाई थी। कोरोना काल में सभी 25 बसेस लगभग 8 महिने तक जमा रही। उसके बाद पृथ्वी ट्रैवल्स ने 17 बसेस शुरू रखी। फिर से बस शुरू करते समय पुरानी कुछ बसों के इंजन व टायर बदलकर लगभग एक साल तक लगभग 10 बसेस सड़कों पर चलाई। इस दौरान पृथ्वी ट्रैवल्स ने बैंक के कर्ज की किश्ते, मनपा की रॉयल्टी और आरटीओ में यात्री कर नहीं भरने के कारण मनपा द्वारा ठेका रद्द करते ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बसेस सड़कों पर दिखते ही उन्हें जब्त करने की चेतावनी दी थी। हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ के निर्देश पर कुछ रकम मनपा ने और कुछ रकम ठेकेदार ने भरने की गारंटी देने के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने नए ठेके को अनुमति दी। 15 दिन पहले पांच बसेस दुरुस्त कर ठेकेदार ने बस सेवा पूर्ववत शुरु करने का निर्णय लिया। वहीं सोमवार को यात्री कर बकाया रहने के चलते आरटीओ ने दो सिटी बसेस जब्त की।

यात्री कर था बकाया

पुराने ठेकेदार ने 1 लाख 80 हजार रुपए का यात्री कर नई भरने के कारण दो सिटी बसेस को जब्त कर लाया है। टैक्स भरने के बाद बसों को छोड़ै जाएगा।- राजाभाऊ गिते, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, अमरावती

Created On :   20 Jun 2023 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story