- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शंकरपट का महासंग्राम , एक दानी...
शंकरपट: शंकरपट का महासंग्राम , एक दानी बैलजोड़ी स्पर्धा में रणवीर-चमचम का रहा जलवा
- चार दिवसीय शंकरपट का महासंग्राम
- क गुट में महाराज-निशांत ने दिखाया दम-खम
- अब होने जा रहा है अंतिम मुकाबला
डिजिटल डेस्क, तलेगांव दशासर(अमरावती)। एक दानी बैलजोड़ी स्पर्धा में रणवीर-चमचम बैलजोड़ी ने अ तथा क गुट में महाराज-निशांत बैलजोड़ी ने दमखम दिखाते हुए विजेता का खिताब जीत लिया। 15 जनवरी से शुरू हुए चार दिवसीय शंकरपट का महासंग्राम विदर्भ केसरी मैदान पर शुरू किया गया है। इस पट में 16 जनवरी से एक दानी बैल जोड़ी स्पर्धा जारी है, जिसका 17 जनवरी को दूसरा दिन था। इसमें शेख़ पटेल नांदी बरत बरबट शिवनी की जोड़ी रणवीर-चमचम ने अ गुट तथा क गुट में जिगरी ग्रुप अमरावती की जोड़ी महाराज-निशांत ने यह दिन अपने नाम किया है ।
नई बैल जैड़ियां नहीं दौड़ी:, कल अंतिम चरण का मुकाबला : अ गुट में शिवानी विजय राठोड़ दगड़खार यवतमाल की जोड़ी नवाब-कन्हैया द्वितीय तथा तृतीय साक्षी बाबाराव भोंगे कोठफत्तेपुर यवतमाल की जोड़ी तेजया-सम्राट ने तथा क गुट में द्वितीय स्थान डॉ. आशीष सालनकर धामणगांव की जोड़ी भवरया-इशारा तथा तृतीय अनूप महल्ले मंगरुल दस्तगीर की जोड़ी बारूद-दुश्मन ने अपना दबदबा कायम रखा। इस पट में आज कई बैल जोड़ियां दौड़ी नहीं जिससे कल अंतिम चरण का मुकाबला होगा तथा वहीँ महिला आरक्षित पट का विधिवत उद्घाटन होगा। इसका उद्घाटन पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर करेंगी। इस पट को दत्ता मेघे हॉस्पिटल के अभ्युदय मेघे,वीरेंद्र जगताप,अभिजीत ढेपे,कृषक सुधार मंडल अध्यक्ष शिवाजी देशमुख, मोहन सिंघवी,विजय उगले,राजेंद्र अग्रवाल,राजू पुरोहित,पंकज गायकवाड़ आदि ने भेंट दी।
मनपा क्षेत्र के बूचड़खाने 26 को रहेंगे बंद : 26 जनवरी शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर मनपा क्षेत्र के बूचड़खाने व मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने के आदेश सरकार ने सभी मनपा को दिए हंै। इसके चलते सभी संबंधित सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को मनपा ने सूचित किया है कि उनके कार्य क्षेत्र के मांस बिक्रेताओं को 26 जनवरी को दुकानें बंद रखने की सूचना दें । इस दिन पशुहत्या अथवा मांस बिक्री किए जाने पर तत्काल समीप के पुलिस थाने में तत्काल शिकायत दर्ज करने की सूचना दी है। मांस बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश मनपा प्रशासन ने दिए हैं।
Created On :   18 Jan 2024 5:21 PM IST