- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बेशकीमती रेल भूमि दे दी सिर्फ 3...
खुलासा: बेशकीमती रेल भूमि दे दी सिर्फ 3 रुपए 42 पैसे वर्ग फुट की दर से
- इर्विन चौक की प्राइम लोकेशन की जमीन का मामला
- आरटीआई में सामने आ रही सचाई
- कौड़ियों के मोल सीधे 45 वर्षों के लीज पर दी
त्रिदीप वानखड़े,अमरावती। रेल भूमि निजी हाथों में सौंप दी गई। वह भी केवल 3 रुपए 42 पैसे वर्ग फुट की दर से। अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन की रेल भूमि को लीज पर दिये जाने के मामले में आरटीआई में खुलासा हुआ है। इर्विन चौक में रेल की यह बेशकीमती जगह कौड़ियों के दाम पर सीधे 45 वर्षों के लीज पर दी है। अमरावती के सूचनाधिकार कार्यकर्ता अजय बोस को रेल मंत्रालय के तहत रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने आरटीआई जवाब बताया है कि अमरावती शहर में इर्विन चौक इर्विन चौक स्थित 8115 वर्ग मीटर की भूमि निजी पार्टी को प्रति दिन 3 रुपए 42 पैसे प्रति वर्ग फुट की दर से दी गई है। 1 वर्ग मीटर यानी 10.764 वर्ग फुट होती है। इस हिसाब से 8115 x 10.764 = 87,350 वर्ग फुट रेलवे द्वारा प्राइवेट पार्टी को 45 वर्ष के लिए लीज दी गई।
देखें 45 वर्ष लीज का हिसाब
45 वर्ष × 365 दिन = 16425 दिन
लीज राशि = 41,86,30,952 रुपये
16425 दिन = 25,487 रुपये
इस तरह 87350 वर्ग फुट के लिए
1 दिन का किराया 25,487 रुपए है।
यानि प्रतिदिन किराया प्रति वर्ग फुट
87350 - 25487 = 3 रुपये 42 पैसे प्रति वर्ग फुट है।
Created On :   11 July 2024 3:52 PM IST