- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अधिकारियों और खुद को कार्यालय में...
आक्रोश: अधिकारियों और खुद को कार्यालय में नजरबंद करने की चेतावनी
डिजिटल डेस्क, नांदगांव खंडेश्वर(अमरावती)। तहसील में पिछले तीन दिनों हुई बेमौसमी बारिश से रबी की फसलों का भारी नुकसान हुआ है। किसानों के हुए नुकसान की तत्काल भरपाई देने की मांग पर शिवसेना ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर की। 10 दिनों के भीतर नुकसान भरपाई नहीं देने पर उग्र आंदोलन छेड़ने और अधिकारियों सहित स्वयं को भी तहसील कार्यालया में नजरबंद करने की चेतावनी शिवसेना ने दी।
शुक्रवार को शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में तहसीलदार तथा तहसील कृषि अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बेमौसमी बारिश से हुए नुकसान का पंचनामा करने और किसानों को तत्काल सरकारी मदद दिलाने की मांग की। चेतावनी देने वालों में प्रकाश मारोटकर, शहर प्रमुख निलेश इखार, सुनील गुरमुले, रवि ठाकुर, रमाकांत मुरादे, शेख मेहताब, गुणवंत चांदुरकर, गोपाल बनकर, शुभम रावेकर, पवन शिरभाते शामिल हैं।
Created On :   2 Dec 2023 11:25 AM GMT