- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती का हिट एंड रन मामला ,...
दबिश: अमरावती का हिट एंड रन मामला , दोपहिया चालक को उड़ाने वाला शिक्षक हिरासत में
- नाबालिग समेत 3 लोग थे कार में सवार
- अस्पताल ले जाने की बजाए मौके से फरार हो गए
- कार चालक का पता बताने वाले को इनाम घोषित किया था
डिजिटल डेस्क, अमरावती। गाडगे नगर थाना क्षेत्र के किशोर नगर में 3 मई को घटित हिट एंड रन मामले में 25 दिन बाद गुरुवार, 30 मई को आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी प्रशांत जनकराव बगाडे (39), निवासी दर्यापुर यह धारणी में शिक्षक है। इसके अलावा उसका भाई निखिल दिनेश बगाडे (26) और एक 14 वर्षीय बालक को हिरासत में लिया गया है। जो घटना के समय कार में सवार थे।
कार से दोपहिया को टक्कर मारने के बाद घायल भीमसेन वहाने को तत्काल अस्पताल ले जाने की बजाए मौके से फरार हो गए थे। जिससे घायल भीमसेन को नागरिकों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने वह कार जब्त कर ली है। पुणे में पोर्श कार दुर्घटना को लेकर पूरे राज्य में मचे हो-हल्ले के बीच अमरावती में भी हिट एंड रन का केस हो जाने से शहर पुलिस पर दबाव बढ़ गया था। इस दौरान कार चालक का पता बताने वाले को 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
टाटा बोल्ट कंपनी के 80 वाहनों की जांच : पुणे के हिट एंड रन मामले के बाद अमरावती के किशोर नगर में घटित मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला गरमाया हुआ था। पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में पांच दल मामले की जांच करने में जुटे थे। वहीं जानकारी देनेवालों पर 20 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस ने जिले में दर्ज टाटा बोल्ट कंपनी के 127 वाहनों की सूची प्राप्त की और सभी दलों को टाटा बोल्ट कंपनी के वाहनों की जांच करने के लिए कहा। 80 वाहनों की जांच करने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई।
Created On :   31 May 2024 12:53 PM IST