सख्ती: गैंगस्टर्स की अब थाने में ही होगी परेड, क्राइम मीटिंग में पुलिस आयुक्त ने लगाई फटकार

गैंगस्टर्स की अब थाने में ही होगी परेड, क्राइम मीटिंग में पुलिस आयुक्त ने लगाई फटकार
  • आदेश का पालन न करने वाले थानेदारों की नहीं खैर
  • डीबी स्क्वॉड के भरोसे थाना चलाने वाले थानेदारों को सख्त आदेश
  • प्रत्येक परिसर में गश्त नियमित रखने के लिए कहा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बेसिक पुलिसिंग करो। हिस्ट्रीशीटरों, निगरानी बदमाशों के क्षेत्रों में लगातार पैदल गश्त लगाओ। पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज संगीन अपराधियों की सूची अपडेट करो। इस तरह की हिदायत देते हुए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी ने गुरुवार को क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों की जमकर क्लास ली। डीबी स्क्वॉड के भरोसे थाना चलाने वाले थानेदारों को उन्होंने सख्त आदेश दिए कि थाना क्षेत्र के प्रत्येक परिसर में गश्त नियमित होनी चाहिए। हत्या, हत्या का प्रयास, जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों समेत गुंडागर्दी करने वालों को पुलिस थाने में बुलाकर परेड लो। इतना ही नहीं तो आदेश का पालन न करने वाले थानेदारों पर भी बर्खास्त की कार्रवाई की जाएगी। इतना याद रखना। पुलिस आयु्क्त ने इस मौके पर सभी से शांति व व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का आह्वान किया।

बता दें कि पिछले दो माह से शहर में नए-पुराने गुंडों का गिरोह सक्रिय होने से पुरानी खुन्नस को लेकर संगीन वारदातों को अंजाम देते नजर आए हैं। लेकिन शहर में कानून सुव्यवस्था बनी रहने व आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी ने कमर कसते हुए कार्रवाई का हंटर चलाना शुरू कर दिया है। दो दिनों में 300 कुख्यातों की क्लास लेने के बाद मुख्यालय के विविध दलों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को मुख्यालय अटैच किया जा रहा है। गुरुवार को क्राइम मीटिंग में पुलिस आयुक्त ने लंबित मामलों का निपटारा कर फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए हंै। शहर के संगठित वारदातों को अंजाम देने वाले मुख्य गैंगस्टरों की परेड लेकर रोजाना थाने मंे हाजिरी लगाने के लिए कहा है।

अगर किसी भी थाना क्षेत्र में तड़ीपार तथा रिकार्ड के आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया जाता है, या थानेदार लापरवाही बरतते नजर आए तो मुख्यालय में काम करने की तैयारी रखनी होगी। पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी के इस निरंतर कड़ी कार्रवाई की बौछार से शहर पुलिस आयुक्तालय में हड़कंप मचा है।

Created On :   26 July 2024 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story