- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- जुनैद ने घर को बना दिया था नशे का...
तफ्तीश: जुनैद ने घर को बना दिया था नशे का गोदाम , 2 लाख की नशे की गोलियां हुई जब्त
- 29 तक पीसीआर, अब मूर्तिजापुर में होगी जांच
- मानसिक रूप से बीमार रहनेवाले मरीजों को दी जाती है दवा
- नाईट्रावेट-10 के साथ अन्य दवाइयां पुलिस ने की बरामद
डिजिटल डेस्क, अमरावती। मानसिक रूप से बीमार रहनेवाले मरीजों को दी जानेवाली ‘नाईट्रावेट-10’ की गोलियां युवाओं को नशे के लिए बेचते हुए पकड़े गए मूर्तिजापुर के दवा विक्रेता जुनैद खान मेहबूब खान (29) अमरावती शहर के पाटीपुरा में किराए पर रहता था। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जब उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर में 2 लाख 10 हजार रुपए कीमत की नशे की गोलियां पाई गई। जिसमें ‘नाईट्रावेट-10’ के साथ ही कुछ एलोपैथिक दवाइयां और सेक्स की गोलियों का भी समावेश है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जुनेद खान को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे 29 मई तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए। जानकारी के अनुसार मूर्तिजापुर के रोशनपुरा में जुनैद खान का मेडिकल स्टोर्स है। वह शहर के पाटीपुरा में किराए के मकान में रहकर यहां के सरकार हॉल के सामने युवाओं को नशा करने के लिए ‘नाईट्रावेट-10’ जैसी गोलियां बेचता था। डॉक्टर की चिट्ठी पर 8 रूपए 24 पैसे में मिलनेवाली यह गोली जुनैद खान 150 रुपए में बेचता था।
पार्सल में ड्रग्स बताकर 7.54 लाख से महिला को ठगा : शहर के रुक्मिणी नगर निवासी महिला को पुलिस ऑफिसर बताते हुए अज्ञात नंबर से फोन किया। पार्सल में ड्रग्स मिलने को लेकर डरा धमकाया। जिसके बाद समझौते को लेकर महिला को 7 लाख 54 हजार रुपए से ऑनलाइन ठगने का मामला सामने आया है। शनिवार को महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार महिला ने विदेश में परिचित को अप्रैल महीने में पार्सल भेजा था। लेकिन 22 अप्रैल की शाम महिला को अज्ञात नंबर से फाेन आया और कहा कि वह कस्टम ऑफिस से पुलिस अफसर बात कर रहा है। तुम्हारे पार्सल में ड्रग्स बरामद हुई है। जिसे लेकर महिला काफी डर गई थी। कुछ देर बाद उसी नंबर से फिर फोन आया। समझौता करने के लिए रुपए की मांग की। महिला ने बताए गए चार अलग-अलग खातों में 7 लाख 54 हजार रुपए ट्रांस्फर गए। लेकिन जानकारी लेने पर पता चला कि यह साफ तौर से धोखाधड़ी है। महिला ने शनिवार को सायबर सेल में जाकर शिकातय की।
Created On :   27 May 2024 3:45 PM IST