दूसरे पक्ष को बनाना पड़ेगा नया चिन्ह और पार्टी

दूसरे पक्ष को बनाना पड़ेगा नया चिन्ह और पार्टी
  • बनाना पड़ेगा नया चिन्ह और पार्टी
  • दूसरे पक्ष को बनाना पड़ेगा

डिजिटल डेस्क, अमरावती. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भले ही आज दोफाड़ दिखाई दे रही है। किन्तु इतना याद रखा मैंने अपने 32 वर्ष दिल्ली में दिए हैं। मुझे लीगल और टेक्नीकल विषय की जानकारी है। बड़ी संख्या में विधायकों ने साथ दिया है। देख लेना चुनाव आयोग अजीत पवार के पक्ष में ही फैसला सुनाएगी और दूसरे पक्ष को नया चिन्ह और पार्टी बनानी पड़ेगी। यह बात सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कही। वह मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक सभागृह में रविवार 3 सितंबर को नवचेतना महासभा में बोल रहे थे। पटेल ने कहा कि हम महायुति में हैं और सम्मान के साथ लोकसभा और विधानसभा में सीटें लेंगे। मैं इंडिया की पहली बैठक में बिहार गया था। बैठते, गप्प लगाते, अच्छा खाना खाते और लोग निकल जाते हैं। बंगलुरु के बाद मुंबई में बैठक हुई लेकिन वह अब तक इंडिया का लोगो तय नहीं कर पाए। एक नाम पर सहमती नहीं बन पा रही है। 13 कन्वेनर बनाए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने राहुल गांधी, ममता बनर्जी का नाम नहीं ले पा रहे हैं। पता है ऐसा करेंगे तो गिर हार जाएंगे।

मंच पर ये थे उपस्थित

मंच पर राकांपा उपाध्यक्ष संजय खोडके, विधायक अमोल मिटकरी, सुरेखा ठाकरे, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सूरज चव्हाण, वसंतु घुईखेडकर, डॉ. गणेश खारकर, किशोर शेलके, छाया मिश्रा, चंद्रकांत ठाकरे, प्रशांत पवार, प्रशांत डवरे, जहरोश गाजी, सना उल्ला खान, अविनाश मार्डीकर, रतन डेंडुले, जीतू ठाकुर, भूषण बंसोड, भोजराज काले, ऋतुराज राऊत, सतीश हाडोले, आकाश हिवसे आदि उपस्थित थे।

कई लोगों के लिए सवाल बन गया : पटेल ने कहा कि शरद पवार साहब के साथ 3-4 माह पहले अमरावती आया था। अब अजीत पवार दादा का साथ देने आया हूं। लेकिन मेरा साहब के लिए कभी आदर कम नहीं होगा। मेरा अजीतदादा के साथ जाना कई लोगों के लिए सवाल बना हुआ और लोग पूछते हैं तो मैं कहता हूं कि मैं दादा के साथ ही हूं। तरह-तरह की चर्चाएं भी चलती हैं। 1978 में पवार साहब ने मुझे ढूंढा और मिले थे तब से मैं उनके संपर्क में हूं। फोन पर उनसे बात हो सकती है और होती है। किन्तु कई बार महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ते हैं। दो भाइयों में भी बंटबारा होता है।

Created On :   4 Sept 2023 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story