- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती संभाग में एसीपी के 214 पद...
प्रमोशन: अमरावती संभाग में एसीपी के 214 पद पड़े हैं रिक्त, पुलिस निरीक्षकों की होगी पदोन्नति
- 139 पुलिस निरीक्षकों को पदोन्नति के लिए मांगे पसंदीदा क्रम
- अमरावती संभाग से एक भी पीआई नहीं
- विदर्भ से केवल दो पीआई का पदोन्नति में नंबर
डिजिटल डेस्क, अमरावती। चयन सूची-2023-24 के अनुसार पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने गुरुवार 13 जून को पदोन्नत किए जाने वाले 139 पुलिस निरीक्षकों से 18 जून तक पोस्टिंग के लिए अपनी पसंदीदा क्रम देने के आदेश जारी किए हैं। इनमें अमरावती शहर व जिले समेत अमरावती संभाग से एक भी पीआई नहीं है। नागपुर शहर के केवल दो पीआई शामिल हैं। इस तरह विदर्भ से केवल दो पीआई का पदोन्नति में नंबर लगा है।
शेष सभी पश्चिम महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, मुंबई, कोकण व ठाणे के है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी इस सूची के साथ जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अथवा पुलिस उपअधीक्षक के कुल 214 पद रिक्त पड़े हैं। जिसमें अमरावती संभाग में 32, नागपुर संभाग में 31, छत्रपति संभाजी नगर संभाग में 31,नाशिक संभाग में 18, कोकण-1 में 5, कोकण-2 में सर्वाधिक 67 व पुणे संभाग में 30 पद रिक्त हैं।
पूर्व सैनिकों के लिए 18 को शिक्षक पद भर्ती : शिक्षक आयुक्तालय द्वारा पूर्व सैनिक समांतर आरक्षण के तहत पूर्व सैनिकों की शिक्षक पद भर्ती की जाएगी। उसके अनुसार शिक्षक अभियोग्यता व बुध्दिमत्ता परीक्षा के अनुसार राज्यस्तर व शिक्षक पद के लिए डीईडी, बीईडी, बीपीईडी, सीटीईडी, टीईटी, अहर्ताधारक पात्र पूर्व सैनिक, शहीद सैनिकों के वारिस व वीर पत्नी आदि ने सैनिक कल्याण कार्यालय अमरावती में 18 जून को जरुरी कागजातों के साथ उपस्थित रहने का आह्वान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने किया है।
Created On :   14 Jun 2024 1:12 PM IST