दबिश: मकर संक्रांति पर नायलॉन मांजा बेचने वाले दो दुकानों के खिलाफ कार्रवाई, 40 हजार का जब्त

मकर संक्रांति पर नायलॉन मांजा बेचने वाले दो दुकानों के खिलाफ कार्रवाई,  40 हजार का  जब्त
  • बैन के बावजूद में बिक रहा नायलॉन मांजा
  • पुलिस ने तीन दिन में 128 दुकानों की जांच
  • माल इंदौर से आने की जानकारी, जांच से लिए जाएगा दस्ता

डिजिटल डेस्क, अमरावती। खोलापुर व सरमसपुरा की दो दुकानों से 40 हजार रुपए का नायलॉन मांजा जब्त कर लिया है। पुलिस ने संबंधित दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया। सरमसपुरा थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा प्रोविजन नामक दुकान में सोमवार की सुबह तलाशी लेने पर दुकान से मनोकाइट कंपनी का 15 हजार रुपए का नायलॉन मांजा जब्त किया। पुलिस ने दुकान मालिक शंकर धुर्वे को हिरासत में लिया। वहीं खोलापुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी स्थित हीरामन नामक दुकान से 25 हजार का नायलॉन मांजा जब्त हुआ। पुलिस ने दुकान मालिक प्रभू नागदिवे को हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीण क्षेत्र में भी नायलॉन मांजा की बिक्री होते देख पुलिस ने तीन दिन में 128 दुकानों की जांच की है। जानकारी के अनुसार जिले में अब तक विविध कार्रवाई में जब्त नायलॉन मांजा इंदौर से मंगाया जाता था। इस मामले में ग्रामीण पुलिस का एक दल जल्द ही इंदौर रवाना हो सकता है।

नायलॉन मांजे से युवक गंभीर घायल : राजापेठ के छत्री तालाब मार्ग पर गोविंद अपार्टमेंट के पास रविवार की रात काम से युवक वापस लौट रहा था। इसी बीच नायलॉन मांजे से युवक का ओठों के नीचे का हिस्सा कटने से बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर चोट आने से आकाश माहोेरे (31) को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। वडगांव माहोरे निवासी आकाश माहोरे पेंिटंग का काम करता है। रविवार को अमरावती काम से आया था। रात 8 बजे काम खत्म कर वापस घर की ओर जा रहा था लेकिन छत्री तालाब मार्ग पर गोविंद अपार्टमेंट के पास नायलॉन मांजे से घायल हो गया। आकाश नीचे गिर गया। शाम को घूमने निकले दो लोगों की नजर आकाश पर पड़ते ही उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए। चोट गहरी होने की वजह से आकाश को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया।

Created On :   16 Jan 2024 10:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story