इस बार वारकरियों के लिए 100 बसों की व्यवस्था

इस बार वारकरियों के लिए 100 बसों की व्यवस्था
महिलाओं को आधी टिकट और 75 वर्ष से ज्यादा आयुवालों को मिलेगा नि:शुल्क यात्रा का मौका

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आषाढ़ी एकादशी के पर्व पर पंढरपुर में भगवान विट्‌ठल रुख्मिणी के दर्शन के लिए राज्य के हर क्षेत्र से बढ़ी संख्या में वारकरी पहुंचते हंै। विट्‌ठल भक्तों की सुविधा के लिए हर वर्ष ही राज्य परिवहन महामंडल की ओर से “पंढरपुर स्पेशल’ बसें छोड़ी जाती है। राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार ने इस बार परिवहन निगम को 5 हजार बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। इस वर्ष 29 जून को अमरावती जिले के 7 बस डिपो से 100 बसें छोड़ने का नियोजन राज्य परिवहन विभाग की ओर से किया गया। 25 जून से यह बसें छोड़ी जाएगी और 6 जुलाई तक “पंढरपुर स्पेशल’ बस सेवा शुरू रहेगी। स्थानीय प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष 100 बसें छोड़ने का नियोजन किया है। जिसमें अमरावती मध्यवर्ती डिपो से 16, बडनेरा डिपो से 14, परतवाड़ा डिपो से 12, वरुड़ डिपो से 11, चांदुर रेलवे डिपो से 10, दर्यापुर डिपो से 13, मोर्शी डिपो से 12, चांदुर बाजार डिपो से 12 तथा 10 बसें आरक्षित रखी जाएगी। जैसे कि राज्य सरकार ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को एसटी बसें में आधे टिकट की घोषणा की थी। वहीं, 75 वर्ष उम्र से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क बस सेवा का लाभ “पंढरपुर स्पेशल’ स्पेशल बस में दिया जाएगा।

25 व 26 को छोड़ी जाएंगी अधिकांश बसें

गुरुवार 29 जून को आषाढ़ी एकादशी रहने से दो दिन पहले पंढरपुर में राज्य के सभी हिस्सों से पैदल वारी तथा पालकी पहुंच जाती है। 27 जून को पंढरपुर में भव्य रिंगन समारोह होता है। पंढरपुर में होनेवाले इस रिंगन समारोह में उपस्थित रहने की अधिकांश विट्‌ठल भक्तों की इच्छा रहती है। जिसे देखते हुए 25 और 26 जून को अधिकांश बसें यात्रियों की मांग के अनुसार छोड़ी जाएगी।

Created On :   6 Jun 2023 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story