- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शराब बिक्री पर भड़कीं ग्रामीण...
चेतावनी: शराब बिक्री पर भड़कीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं, एक्साइज ने मारा छापा
- कुछ नहीं मिला, टीम समझा कर लौट आई
- अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने कमर कसी
- 10 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
हेमंत निखाड़े , तिवसा (अमरावती)। तहसील के गुरुदेवनगर और भिवापुर-वीरगव्हाण ग्राम में में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ अब महिलाओं ने कमर कस ली है । यहां शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए सोमवार को संभागीय आयुक्त, राज्य उत्पाद शुल्क, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के कार्यालयों पर आंदोलन किया। इसकी दखल राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने ली है। महिलाओं का आक्रामक रुख देखते हुए राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की टीम बारिश में पहुंची। टीम ने गुरुदेव नगर पहुंच कर अवैध शराब बेचने वाले बदमाशों के घर पर छापा मारा। लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसी बीच भिवापुर-वीरगव्हाण ग्राम की सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को कुऱ्हा थाने पर दस्तक दी। 10 दिनों में अवैध शराब विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट पर आंदोलन की चेतावनी का निवेदन कुऱ्हा थाने में दिया।
गुरुकुंज मोझरी में एक या दो नहीं बल्कि 10 से 12 जगहें हैं, जहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, इसलिए इस गांव की महिलाओं ने ग्राम पंचायत की सरपंच वैशाली धुमोने और सभी सदस्यों के नेतृत्व में बिक्री को हमेशा के लिए बंद करने का बीड़ा उठाया है। महिलाओं ने हर हाल में शराब विक्री रोकने की मांग की है। मंगलवार 16 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की पांच जिलों की टीम ने गुरुदेव नगर में सरपंच वैशाली धुमोने, पुलिस पटेल , सदस्यों, तंटामुक्ति अध्यक्ष और महिलाओं के एक समूह ने 8 से 10 शराब विक्रेताओं के घर पर छापा मारा। हालांकि वहां कुछ नहीं मिला। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक सूरज दाभेराव, एपीआई एकनाथ शेजल, अश्विनी उबले, बजरंग थोरात, पंकज भारती, महेश महेशकर, ड्राइवर संजय देहाडे ने शराब बेचने वालों और उनके परिवार के सदस्यों को समझाया।
पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर रही : गुरुदेवनगर के मंजुलामाता नगर परिसर में अवैध शराब बिक्री समेत अवैध धंधों को लेकर मंगलवार को विशेष ग्राम सभा में महिलाएं आक्रामक हो उठीं। सरपंच वैशाली धुमोने, पीएसआई सुरेश शिंदे, उपसरपंच मिलिंद कालमेघ, ग्रामसेवक विनोद खडसे, संदीप बारमासे, पुलिस पाटील शुभागी फलके की उपस्थिति में हुई ग्राम सभा में अवैध शराब बिक्री व वरली मटका समेत सभी अवैध धंधे बंद करने का प्रस्ताव पारित किया गया। अन्यथा रास्ता रोको आंदोलन की चेतावनी दी। सरपंच वैशाली धुमोने ने बताया कि पुलिस प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे गांव में शराब बंदी का प्रस्ताव पारित किया गया।
Created On :   17 July 2024 12:19 PM IST