New Delhi News: अमरावती पीएम मित्र पार्क के लिए 111 करोड़ रूपये की निविदा मंजूर

अमरावती पीएम मित्र पार्क के लिए 111 करोड़ रूपये की निविदा मंजूर
  • देश में अमरावती सहित सात पीएम मित्र पार्क पर हो रहा कार्य
  • 111 करोड़ रूपये की निविदा मंजूर

New Delhi News. केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र के अमरावती में बन रहे पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और अपैरल (पीएम मित्र) पार्क के लिए 111 करोड़ रूपये की अवसंरचना विकास की निविदा को अंतिम रूप दे दिया है और इस संबंध में काम करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। यह जानकारी यहां केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने दी। सिंह ने बताया कि इस समय अमरावती सहित देश में सात पीएम मित्र पार्क बन रहे हैं। सभी सात पार्क के बनने से 70 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क योजना का मकसद वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि सरकार ने वर्ष 2021-22 से 2027-28 की अवधि के लिए 4,445 करोड़ रूपये के योजना परिव्यय के साथ ग्रीनफील्ड/ब्राउनफील्ड साइटों पर 7 पीएम मित्र पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है। पीएम मित्र पार्क योजना के अंतर्गत अब तक 18,500 करोड़ रूपये से अधिक की संभावित निवेश क्षमता वाले निवेश समझौता ज्ञापनों/प्रस्तावों पर हस्ताक्षर हुए हैं। मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र के अमरावती में पीएम मित्र पार्क के अवसंरचना विकास के लिए 111 करोड़ रूपये की निविदा को स्वीकृति दे दी गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितंबर 2024 को अमरावती में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी थी। बता दें कि देश में अमरावती (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तरप्रदेश), विरूद्धनगर (तमिलनाडु), वारंगल (तेलंगाना), नवसारी (गुजरात), धार (मध्यप्रदेश) और कलबुर्गी (कर्नाटक) में पीएम मित्र पार्क बनाने का काम चल रह है।

ग्रामीण विकास मंत्री चौहान ने वाटरशेड यात्रा का किया शुभारंभ

केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ‘जल लाए धन-धान्य’ थीम पर आधारित वाटरशेड यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने खुद के और अपनों के लिए पानी और मिट्‌टी बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि जल जीवन का आधार और माटी हमारा अस्तित्व है। वाटरशेड यात्रा देशभर में जल संचयन और भूमि संरक्षण को बढ़ावा देगी। अभियान के तहत 805 परियोजनाओं में लगभग 60 से 90 दिनों तक वाटरशेड यात्रा वैन चलेगी, जो 26 राज्यों और 2 केन्द्रशासित प्रदेशों में 6 हजार 673 ग्राम पंचायतों के 13 हजार 587 गांवों तक जाएगी।

वाटरशेड यात्रा के दौरान एक हजार 509 ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी और एक हजार 640 प्रभात फेरियां भी आयोजित की जाएगी। साथ ही 2 हजार 43 स्थानों पर भूमिपूजन और एक हजार 999 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि वाटरशेड कार्यक्रम के अंतर्गत चेक डैम, बोरी बंधान, मेढ़ बंधान, खेत तालाब जैसी कई संरचनाएं बनाई जाएगी। ये संरचनाएं पानी भी बचाएंगे और माटी के क्षरण को भी रोकेंगे। सतही जल भी बहकर नहीं जाएगा और भूजल स्तर भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि भरा हुआ सतही जल आसपास के बड़े इलाके में भूजल स्तर बढ़ा देगा। उन्होंने सभी को इस योजना से जुड़ने का आग्रह किया और कहा कि ये काम अकेले सरकार नहीं सकती है। उन्होंने इस विशेष अभियान को जनता का आंदोलन बनाने पर जोर दिया।

Created On :   5 Feb 2025 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story